मिशेल मार्श का खुलासा, भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खास रिकॉर्ड, कोहली होंगे पहला टारगेट

मार्श ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने रणनीति बना ली है और इस पर अमल करने पर ही पूरा फोकस रहेगा।

By भाषा | Updated: December 4, 2018 13:10 IST2018-12-04T13:10:07+5:302018-12-04T13:10:07+5:30

Ind vs Aus: Mitchell Marsh warns Virat Kohli, says plans ready for batsman | मिशेल मार्श का खुलासा, भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खास रिकॉर्ड, कोहली होंगे पहला टारगेट

मिशेल मार्श का खुलासा, भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खास रिकॉर्ड, कोहली होंगे पहला टारगेट

ऐडीलेड, चार दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला से पहले भले ही विराट कोहली चर्चा का केंद्र हो, लेकिन हरफनमौला मिशेल मार्श के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ तफ्सील से रणनीति बनाई है। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला गुरुवार को शुरू होगी। मार्श ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने रणनीति बना ली है और इस पर अमल करने पर ही पूरा फोकस रहेगा।

उन्होंने कहा,‘‘हम सभी को पता है कि विराट महान खिलाड़ी है। हमने उसके लिए भी रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे। लेकिन अगर लोगों को लगता है कि हमने बाकी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना नहीं बनाई तो ऐसा सोचना बेवकूफी है।’’

मार्श ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी और नए चेहरों को देखकर इसे श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका माना जा सकता है लेकिन मेजबान की कमजोरी नहीं।

उन्होंने कहा,‘‘इस बारे में काफी बात हो रही है, लेकिन हम एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में मिलकर चुनौती का सामना करेंगे। हम कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।’’

ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान से भारतीय स्पिन चुनौती के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा,‘‘हमें पता है कि आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव शानदार स्पिनर है लेकिन इतिहास साक्षी रहा है कि भारतीय स्पिनर यहां उतने कामयाब नहीं रहे जितने भारत में। लेकिन वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और हम उनका सामना करने के लिए तैयार है। यह रोचक मुकाबला होगा।’’

Open in app