IND Vs AUS: केएल राहुल ने खेली कमाल की पारी, पहले वनडे में मिली भारत को जीत, जडेजा भी चमके

188 रन का स्कोर भारत के लिए मुश्किल साबित हुआ। मिचेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर एक बार भारत को मुश्किल में डाल दिया था। 39 रन के स्कोर पर भारत ने 4 विकेट गंवा दिए थे।

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 17, 2023 8:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देवानखेड़े में भारत की शानदार जीत188 रन का स्कोर भारत के लिए मुश्किल साबित हुआकेएल राहुल ने खेली मुश्किल समय में शानदार पारी

मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला गया। इस मैच में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की शानगार पारियों के दम पर भारत ने कंगारू टीम को 5 विकेट से हरा दिया। केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और जडेजा ने उनका अच्छा साथ निभाया। भारत ने 40वें ओवर में जीत दर्ज की। राहुल 75 और जडेजा 45  रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 108 रन की साझेदारी हुई।

हार्दिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। आस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 7.5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिये।  आस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाये होते तो स्कोर और खराब होता। शमी ने छह ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। 

हालंकि 188 रन का स्कोर भारत  के लिए मुश्किल साबित हुआ। मिचेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर एक बार भारत को मुश्किल में डाल दिया था। 189 रन का पीछा करते हुए पांच रन पर भारत का पहला विकेट गिरा। ईशान किशन तीन रन बनाकर आउट हुए। 16 रन के स्कोर पर भारत को बड़ा झटका लगा। विराट कोहली नौ गेंद में चार रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने। इसके तुरंत बाद सूर्यकुमार यादव शून्य पर चलते बने।

39 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। शुभमन गिल 31 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन ने स्टार्क की गेंद पर उनका कैच पकड़ा। भारत को 20वें ओवर में 83 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। मार्कस स्टोइनिस ने हार्दिक पांड्या को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। हार्दिक 31 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद जडेजा और राहुल ने पारी संभाली।  मिशेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन विकेट झटके। इसके साथ ही मिचेल स्टार्क अपने पूर्व साथी खिलाड़ी मिशेल जॉनसन से आगे निकल गए। स्टार्क अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि पहले नंबर पर शेन वार्न हैं। स्टार्क के अब कुल 592 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। बता दें कि दूसरा मैच 19 मार्च से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाकेएल राहुलरवींंद्र जडेजाहार्दिक पंड्याबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या