IND vs AUS: सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, ये टीम 2-1 से अपने नाम करेगी ट्रॉफी

भारत को ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी का आगाज करने के लिए फार्म में चल रहे लोकेश राहुल और अनुभवी शिखर धवन में से एक को चुनना होगा। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 13, 2020 1:49 PM

Open in App

भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 14 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैं। सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जाना है। दोनों टीमें सीरीज को लेकर पूरी तरह से मुकाबले को तैयार है, लेकिन इससे पहले ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ये भविष्यवाणी कर दी, कि कौन सीरीज को जीतने वाला है।

रिकी पोंटिंग ने एक ट्वीट में लिखा, "शानदार वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और पिछली गर्मियों में टीम ने टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन खेल दिखाया है। हालांकि भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया से मिली पिछली हार से सबक लेकर वापसी की कोशिशों में जुटेगी, लेकिन मेरा अनुमान 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है।"

भारत को ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी का आगाज करने के लिए फार्म में चल रहे लोकेश राहुल और अनुभवी शिखर धवन में से एक को चुनना होगा। 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय श्रृंखला में निजी प्रतिद्वंद्विताएं भी देखने को मिलेगी जिसमें रोहित शर्मा बनाम डेविड वॉर्नर और विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ की जंग रोमांचक होगी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की मौजूदगी वाला भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परीक्षा लेने को तैयार है। 

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और अनुभवी मिशेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज हैं जो कोहली और उनकी टीम को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एलेक्स कैरी की आक्रामक बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपिंग को भारत के ऋषभ पंत से चुनौती मिलेगी। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीममुंबईरोहित शर्मारिकी पोंटिंगविराट कोहलीडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या