IND vs AUS 5th Test: न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया?, लगातार दो सीरीज में हार, बहाना छोड़ो और रणजी खेलो, सुनील गावस्कर ने सीनियर खिलाड़ी की लगाई क्लास

IND vs AUS 5th Test Updates Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन चिंताजनक है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 5, 2025 19:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड के खिलाफ स्वदेश में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।टीम के कितने खिलाड़ी खेलते हैं। नहीं खेल पाने का कोई बहाना नहीं होना चाहिए।खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लेने होंगे जो रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

IND vs AUS 5th Test Updates Day 3 Highlights: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को भारतीय बल्लेबाजों से बिना किसी बहाने के रणजी ट्रॉफी में खेलने का आग्रह किया जिससे कि तकनीकी कमियों को दूर किया जा सके जिसके कारण न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को लगातार दो श्रृंखला में हार झेलनी पड़ी। गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन चिंताजनक है।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्वदेश में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था जबकि ऑस्ट्रेलिया में टीम को 1-3 से हार झेलनी पड़ी। गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का अगला दौर है। देखते हैं कि इस टीम के कितने खिलाड़ी खेलते हैं। नहीं खेल पाने का कोई बहाना नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप उन मुकाबलों में नहीं खेलते हैं तो गौतम गंभीर को उन खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लेने होंगे जो रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘गंभीर को कहना चाहिए: ‘तुम्हारे पास वह प्रतिबद्धता नहीं है। हमें प्रतिबद्धता की आवश्यकता है। तुम खेल नहीं रहे हो। तुम जो करना चाहते हो, करो।

लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए तुम टेस्ट टीम में वापस नहीं आ सकते’।’’ गावस्कर ने कहा कि उपलब्ध अवसरों पर घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण भारतीय बल्लेबाजों के रवैये में खामियां आ गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो देखा वह तकनीकी कमियां थीं। यदि आप समान गलतियां कर रहे हैं और मैं केवल इस श्रृंखला के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मैं न्यूजीलैंड श्रृंखला के बारे में भी बात कर रहा हूं, आपने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या किया?’’

गावस्कर ने कहा कि आगामी 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र को देखते हुए घरेलू क्रिकेट महत्वपूर्ण हो जाता है और भारत को अब यशस्वी जायसवाल और नितीश कुमार रेड्डी जैसे युवा क्रिकेटरों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वे भारत और खुद के लिए नाम कमाने के लिए भूखे हैं।

ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अपने विकेट की रक्षा अपनी जान की तरह करें।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे दिलचस्पी है कि 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी मैचों में कौन खेलेगा? मैं यह देखना चाहता हूं। क्योंकि उस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच होंगे। लेकिन जो लोग टी20 नहीं खेल रहे हैं वे रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं?’’

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीऑस्ट्रेलियाटीम इंडियासुनील गावस्करविराट कोहलीगौतम गंभीर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या