Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, जानें कौन हुआ बाहर और किसको मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

By सुमित राय | Updated: December 25, 2018 06:23 IST2018-12-25T06:16:42+5:302018-12-25T06:23:48+5:30

Ind vs Aus, 3rd Test: BCCI announced India's playing XI for third test against Australia | Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, जानें कौन हुआ बाहर और किसको मिली टीम में जगह

टीम इंडिया

Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैचभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी परभारत ने ऐडिलेड में खेले गए पहले मैच पर किया था कब्जाऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में भारत को हरा की थी सीरीज में बराबरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम में तीन अहम बदलाव किए गए हैं। पहले दोनों टेस्ट में फेल होने वाले सलामी बल्लेबाजों को टीम में जगह नहीं दी गई है, इसके अलावा एक ऑलराउंडर की वापसी हुई है।

तीसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मुरली विजय को बाहर कर दिया है। इसके अलावा तीसरे टेस्ट में उमेश यादव को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। राहुल और विजय की जगह भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है, जबकि उमेश यादव की जगह रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन जगह दी गई है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। भारतीय टीम ने ऐडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच मे ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी, लेकिन पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से मात देकर सीरीज में बराबरी कर ली।


तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

Open in app