IND vs AUS, 3rd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से दी मात, तीसरे मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

स्टीवन स्मिथ (131) के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रनों का स्कोर बनाया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2020 9:15 PM

Open in App

India vs Australia, 3rd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 7 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

स्टीवन स्मिथ (131) के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रनों का स्कोर बनाया।

स्मिथ ने 132 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाया तथा अपने करियर का नौवां शतक पूरा किया। भारत के खिलाफ उनका यह तीसरा शतक है। उनके अलावा मार्नस लॉबुशेन ने 54 और एलेक्स कैरी ने 35 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार, रवींद्र जडेजा ने दो और नवदीप सैनी तथा कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाए।

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। राहुल 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ला दिया।

रोहित 128 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

कोहली 91 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि वह शतक से जरूर चूक गए, लेकिन भारत को यहां से जीत दिलाने की श्रेयस अय्यर (नाबाद 44) ने बखूबी भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, एश्टन एगर और एडम जांपा को 1-1 विकेट मिला।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली 3 द्विपक्षीय सीरीज:2019: भारत ने पहला मैच गंवाया, सीरीज 2-1 से जीती2019: भारत ने पहला मैच गंवाया, सीरीज 3-2 से जीती2020: भारत ने पहला मैच गंवाया, सीरीज 2-1 से जीती

वनडे में सर्वाधिक शतक:49 सचिन तेंदुलकर43 विराट कोहली30 रिकी पोंटिंग29 रोहित शर्मा28 सनथ जयसूर्या27 हाशिम अमला

किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक-9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया9 विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका8 विराट कोहली बनाम श्रीलंका8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया8 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया

वनडे में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी:26 सचिन तेंदुलकर - सौरव गांगुली20 तिलकरत्ने दिलशान - कुमार संगकारा18 रोहित शर्मा - विराट कोहली

सभी फॉर्मेट्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान-11208 विराट कोहली (199 पारी)11207 महेंद्र सिंह धोनी (330)8095 मोहम्मद अजहरुद्दीन (230)7643 सौरव गांगुली (217)

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीएरॉन फिंचरोहित शर्माशिखर धवनस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या