Ind vs Aus: टीम इंडिया ने मैच में की ये 3 बड़ी गलतियां, जिसके कारण मिली 10 विकेट से हार

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: January 15, 2020 2:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देजीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर लिया।भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑल आउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने कई गलतियां की, जिसके कारण टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को पहले 49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑल आउट कर दिया, फिर 37.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने नाबाद 128 रन और एरॉन फिंच ने नाबाद 110 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम की तीन बड़ी गलतियां

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में तीनों ओपनर्स रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल को जगह दी। कप्तान ने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया और रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करने आए, जबकि केएल राहुल तीसरे नंबर पर और विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। कप्तान कोहली का यह फैसला भारतीय टीम के लिए महंगा पड़ा।

लगातार विकेट गंवाना : रोहित शर्मा के आउट होने के बाद केएल राहुल और शिखर धवन ने भारतीय पारी को संभाल लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को शुरुआती झटके से उबार दिया, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम बिखर गई और 164 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए।

टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी : 255 के स्कोर पर ऑल आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी गेंदबाजों पर थी, जो विकेट निकालकर मैच को रोमांचक बना सकते थे, लेकिन भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। शार्दुल ठाकुर ने 5 ओवर में 43 रन, मोहम्मद शमी ने 7.4 ओवर में 58, जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 50 रन, कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 55 रन और रवींद्र जडेजा ने 8 ओवर में 41 रन लुटाए।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीएरॉन फिंचकेएल राहुलशिखर धवनरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या