India vs Australia, 2nd T20: जानें भारत में कितने बजे और कहां देख सकेंगे दूसरा टी20 मैच

Ind vs Aus 2nd T20: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Updated: November 23, 2018 11:30 IST2018-11-23T11:30:25+5:302018-11-23T11:30:25+5:30

Ind vs Aus 2nd T20: When and Where to Watch Live Telecast and Live Streaming | India vs Australia, 2nd T20: जानें भारत में कितने बजे और कहां देख सकेंगे दूसरा टी20 मैच

विराट कोहली और एरोन फिंच

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।पहले मैच में 4 रनों से हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई।मैच का लाइव अपडेट lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरे टी-20 में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी हासिल करने के इरादे से उतरेगी। लगातार सात द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत चुकी विराट कोहली की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी।

- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 23 नवंबर शुक्रवार को खेला जाएगा।

- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का प्रसारण कितने बजे से होगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को लाइव प्रसारण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.20 बजे से होगा। इस मैच के लिए टॉस भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.50 बजे होगा।

- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का लाइव अपडेट lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं।

- किसके हाथ में होगी भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान ?

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी एरोन फिंच करेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान) एस्टोन एगर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डीआर्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा।

Open in app