IND vs AUS 1st Test: दूसरे दिन भारत ने महज 11 रन पर गंवाए 4 विकेट, अब गेंदबाजों को बचानी होगी लाज

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम के गेंदबाजों ने सिर्फ 11 रन पर ही चार विकेट झटक लिए।

By अमित कुमार | Updated: December 18, 2020 10:27 IST2020-12-18T10:26:28+5:302020-12-18T10:27:52+5:30

IND vs AUS 1st Test On the second day India lost 4 wickets for just 11 runs | IND vs AUS 1st Test: दूसरे दिन भारत ने महज 11 रन पर गंवाए 4 विकेट, अब गेंदबाजों को बचानी होगी लाज

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsमिचेल स्टार्क की गेंद पर मैथ्यू वेड ने उमेश यादव का कैच लपका।दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही दिन की तीसरी गेंद पर आर अश्विन आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन और ऋद्धिमान साहा दूसरे तीन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें।

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के आखिरी 4 विकेट सिर्फ 11 रन पर ही गिर गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन पहले दिन के अपने स्कोर 15 रन पर ही आउट हुए। अश्विन को कमिंस ने टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने दिन के अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर साहा का शिकार कर टीम इंडिया को 8वां झटका दे दिया। 

साहा ने 26 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक 74 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब सारी जिम्मेदरी गेंदबाजों को निभानी होगी। भारत को अगर इस टेस्ट में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को जल्द से जल्द विकेट झटकने होंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने चार, कमिंस ने तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन के हिस्से एक-एक विकेट आया। उमेश यादव (6) स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए। कमिंस ने बाउंसर डाल कर मोहम्मद शमी (0) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच करा भारतीय पारी समाप्त कर दी। भारतीय गेंदबाज अब जल्द से जल्द विकेट झटकना चाहेंगे। 

Open in app