ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए थे। 61 ओवर का खेल होने के बाद अंपायरों ने तीसरे दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। पहली पारी में भारतीय टीम को मिले 15 रनों की बढ़त के बाद अब वह 166 से आगे हो गई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 40 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 235 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 72 रनों की पारी खेली। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 250 रन बनाए थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत :विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन ल्योन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड।
08 Dec, 18 : 02:01 PM
भारत को 166 रनों की बढ़त
61 ओवर का खेल होने के बाद अंपायरों ने तीसरे दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे। पहली पारी में भारतीय टीम को मिले 15 रनों की बढ़त के बाद अब वह 166 से आगे हो गई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 40 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे थे।
08 Dec, 18 : 01:43 PM
नाथन ल्योन ने कोहली को छठी बार किया आउट
58वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन ल्योन ने विराट कोहली को आरोन फिंच के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। यह छठा मौका है, जब नाथन ल्योन ने विराट कोहली को आउट किया है। कोहली 104 गेंदों में 4 चौके की मदद से 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 57.1 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन।
08 Dec, 18 : 01:35 PM
56 ओवर के बाद भारत का स्कोर 146 रन
56 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 146 रन। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (40) और विराट कोहली (33) मौजूद।
08 Dec, 18 : 12:31 PM
40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104 रन
40वें ओवर की तीसरी गेंद पर अंपायर ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू दिया, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद स्टंप के ऊपर जा रही थी। यह दूसरा मौका था जब पुजारा ने रिव्यू की मदद से अपना विकेट बचाया। 40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 104 रन। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (17) और विराट कोहली (14) मौजूद।
08 Dec, 18 : 11:32 AM
टी तक भारत ने बनाए दो विकेट पर 86 रन
29 ओवर का खेल होने के बाद अंपायरों ने किया टी-ब्रेक का फैसला। टी-ब्रेक तक भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 86 रन। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (11) और विराट कोहली (2) मौजूद।
08 Dec, 18 : 11:16 AM
केएल राहुल 44 रन बनाकर आउट
25वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने केएल राहुल को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। केएल राहुल 67 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 24.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 76 रन।
08 Dec, 18 : 10:42 AM
मुरली विजय 20 रन बनाकर आउट
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने मुरली विजय को पीटर हैंडस्कॉम्ब के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर भारत को सधी शुरुआत दिलाई और 53 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.2 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 63 रन।
08 Dec, 18 : 10:09 AM
12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 35 रन
12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन। क्रीज पर केएल राहुल (20)और मुरली विजय (11) मौजूद।
08 Dec, 18 : 09:55 AM
8 ओवर में भारत ने बनाए सिर्फ 8 रन
भारतीय ओपनर केएल राहुल और मुरली विजय ने भारत को सधी, लेकिन धीमी शुरुआत दिलाई। 8 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन। क्रीज पर केएल राहुल (4) और मुरली विजय (3) मौजूद।
08 Dec, 18 : 09:22 AM
भारत की दूसरी पारी शुरू
बारिश रुकने के बाद लंच के बाद का खेल शुरू। भारत की ओर से मुरली विजय और केएल राहुल ने शुरू की पारी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
08 Dec, 18 : 08:42 AM
बारिश के कारण खेल फिर रुका, समय से पहले हुआ लंच ब्रेक
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी 235 रनों पर खत्म होने के बाद बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाला और भारत की दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई। बारिश के कारण खेल रोके जाने के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया।
08 Dec, 18 : 08:05 AM
शमी ने खत्म की ऑस्ट्रेलियाई पारी
99वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने जोश हेजलवुड को विकेट के पीछे ऋषभ पंत को आउट कर खत्म की ऑस्ट्रेलियाई पारी। भारत की पहली पारी के 250 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 235 रनों पर सिमट गई और भारत को 15 रनों की बढ़त हासिल हो गई।
08 Dec, 18 : 08:03 AM
शमी ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता
99वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने ट्रेविस हेड को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। हेड भारत के लिए मुश्किल बने हुए थे और 167 गेंदों में 6 चौके की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। 98.3 ओवर में नौ विकेट पर 235 रन।
08 Dec, 18 : 07:35 AM
बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू
बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है। 93 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 208 रन। क्रीज पर ट्रेविस हेड (67) और नाथन ल्योन (3) मौजूद।
08 Dec, 18 : 07:23 AM
7.30 बजे शुरू होगा मैच
ऐडिलेड में बारिश रूक गई है और मैच स्थानीय समय के अनुसार 12.30 से शुरू हो सकता है। यानी भारत में उस समय 7.30 बजे का समय होगा। बारिश के कारण मैच बाधित होने के बाद लंच का समय फिर से बढ़ा दिया गया है और अब यह स्थानीय समय के अनुसार 1.30 होगा।
08 Dec, 18 : 06:39 AM
स्टार्क के आउट होते ही बारिश के कारण रूका मैच
स्टार्क के आउट होते ही बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाला और खेल को रोकना पड़ा। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से अभी भी 46 रन पीछे है। मैच रुकने तक ट्रेविस हेड 66 रन बनाकर खेल रहे थे, जो भारत के लिए मुश्किल बढ़ा सकते हैं।
08 Dec, 18 : 06:36 AM
भारतीय टीम को आठवीं सफलता
92वें ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मिशेल स्टार्क को विकेट के पीछ ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई आठवीं सफलता। स्टार्क 34 गेंदों मे एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 91.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 204 रन।
08 Dec, 18 : 06:31 AM
ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 200 रन
91 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 203 रन। क्रीज पर ट्रेविस हेड (65) और मिशेल स्टार्क (15) मौजूद।
08 Dec, 18 : 06:18 AM
तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू। दूसरे दिन नाबाद रहे ट्रेविस हेड (61) और मिचेल स्टार्क (8) ने शुरू की ऑस्ट्रेलियाई पारी। भारत की और से ईशांत शर्मा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
08 Dec, 18 : 06:08 AM
भारतीय समय के अनुसार 6.15 बजे शुरू होगा मैच
बारिश रूकने के बाद ग्राउंड को मैच शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। अंपायर ने मैच शुरू करने की इजाजत दे दी है और स्थानीय समय के अनुसार 11.15 बजे से शुरू होगा। यानी भारत में उस समय 6.15 बजे का समय होगा। मैच 45 मिनट की देरी से शुरू होगा, लेकिन तीसरे दिन के खेल में ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है। लंच दोपहर 12.30 की जगह दोपहर 1.15 बजे लिया जाएगा।
08 Dec, 18 : 05:39 AM
पिच से हटाए गए कवर्स
ऐडिलेड में बारिश रुक चुकी है और पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं। ग्राउंड स्टॉफ पानी निकाल रहे हैं और उम्मीद है कि खेल जल्द शुरू हो जाएगा।
08 Dec, 18 : 05:15 AM
ऐडीलेड में रात को बारिश हुई थी जिसकी वजह से अभी तक विकटों को कवर कर के रखा गया है। हालांकि अनुमान है कि खेल निर्धारित समय से 45 मिनट बाद शुरू हो जाएगा।
08 Dec, 18 : 05:12 AM
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191/7
भारतीय टीम को पहली पारी में 250 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच बिना खाता खोले तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 191 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी भारत के स्कोर से 59 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 61 और मिशेल स्टार्क 8 रन बनाकर खेल रहे थे।
08 Dec, 18 : 05:10 AM
पहली पारी में भारत ने बनाए 250 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐडिलेड में खेले जा रहे पहले वनडे में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पुजारा ने विकेटों के पतझड़ के बीच 123 रनों की जुझारू पारी खेली थी।