Ind vs Aus, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

Ind vs Aus, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: January 12, 2019 15:52 IST

Open in App

पीटर हैंड्सकॉम्ब (73) की शानदार अर्धशतकीय पारी और झाय रिचर्डसन (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे मैच में 34 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 288 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 254 रन ही बनकर सिमट गई।

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत नवंबर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज से हुई थी, जहां उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। टेस्ट सीरीज में जीत के साथ ही भारतीय टीम पहली एशियाई टीम बन गई, जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया हो।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडॉर्फ।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीएरॉन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या