Ind vs Aus: वर्ल्ड कप से पहले फाइनल 'ड्रेस रिहर्सल' के लिए उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Ind vs Aus, 1st ODI: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की वनडे सीरीज में भी प्रयोग करना जारी रखेगी ताकि 'विश्व कप टीम' के स्थान सुनिश्चित हो सकें।

By भाषा | Updated: March 1, 2019 15:19 IST2019-03-01T15:19:50+5:302019-03-01T15:19:50+5:30

Ind vs Aus, 1st ODI: India vs Australia 1st ODI Match preview and Team Analysis | Ind vs Aus: वर्ल्ड कप से पहले फाइनल 'ड्रेस रिहर्सल' के लिए उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मार्च से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत

Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम शनिवार को वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था।

हैदराबाद, एक मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की वनडे सीरीज में भी प्रयोग करना जारी रखेगी ताकि 'विश्व कप टीम' के स्थान सुनिश्चित हो सकें। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच भारतीय समय के अनुसार 2 मार्च को दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम धीरे धीरे विश्व कप के रंग में ढल रही है और जहां तक कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री का संबंध है तो हाल में समाप्त हुई टी20 सीरीज में 0-2 की हार भी इस योजना पर कोई असर नहीं होगा।

कोहली ने बेंगलुरु में मिली हार के बाद कहा, 'हर टीम विश्व कप से पहले खुद को बेहतर करना चाहती है और हम वनडे सीरीज में भी यही क्रम जारी रखेंगे, लेकिन फिर भी हम हर मैच को जीतना चाहते हैं।'

इन चार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

कम से कम चार खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा जाएगा और अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करेगा कि उन्हें विश्व कप टीम में प्रवेश मिलेगा या नहीं। केएल राहुल, ऋषभ पंत, विजय शंकर और सिद्धार्थ कौल ये चार खिलाड़ी हैं जो ब्रिटेन जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में दो उपलब्ध स्थान के लिए जद्दोजहद करेंगे।

निगाह लगाए होंगे दिनेश कार्तिक

हालांकि कईयों का मानना है कि दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह बनाने के मौके से बाहर नहीं किया जा सकता और वो भी इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाह लगाए होंगे। लेकिन इन चार खिलाड़ियों के लिए ये पांच मैच 'परीक्षा की घड़ी' होंगे और अंतिम एकादश में शामिल किए जाने के बाद वे अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहेंगे।

रिजर्व ओपनर के लिए केएल राहुल का दावा

राहुल ने दो टी20 में 50 और 47 रन की पारी खेली, वह अच्छी लय में हैं और शीर्ष क्रम में उन्हें और मौके मिलने की उम्मीद है। यह बल्लेबाज रिजर्व सलामी बल्लेबाज के स्थान को कब्जाना चाहता है और कौन जानता है, अगर शिखर धवन की अनिरंतर फार्म जारी रहती है तो वह टीम में स्थान पक्का कर सकता है।

ऋषभ पंत को समझनी होगी अहमियत

सभी की निगाहें ऋषभ के प्रदर्शन पर लगी हैं जो छोटे प्रारूप में निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन उसकी प्रतिभा और अकेले दम पर मैच में जीत दिलाने की क्षमता को देखते हुए टीम प्रबंधन अंतिम फैसला करने से पहले उसे कुछ और मैच देना चाहेगा।

हार्दिक की गैरमौजूदगी में विजय शंकर को मौका

विजय शंकर की गेंदबाजी इतनी बेहतर नहीं है, लेकिन हार्दिक पंड्या की फिटनेस के कारण वह दूसरे ऑलराउंडर के स्थान पर दावा करने के लिए दौड़ में बने रहेंगे। हालांकि पंड्या पहली पसंद रहेंगे। अंबाती रायुडू, अनुभवी ऑलराउंडर केदार जाधव और शमी भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं।

सिद्धार्थ कौल के पास रिजर्व गेंदबाज के रूप में मौका

सिद्धार्थ कौल टीम में रिजर्व तेज गेंदबाज के रूप में जगह बना सकते हैं, क्योंकि टीम प्रबंधन की खलील अहमद को परखने की योजना का मनमुताबिक नतीजा नहीं मिला। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पहली पसंद हैं, जिससे कौल को अपनी काबिलियत साबित करने के लिए शायद दो मैच मिल सकते हैं। लेकिन कोहली और कोच शास्त्री 'कोर टीम' में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि सीरीज में शानदार जीत हमेशा बेहतर होगी।

ये होंगे टीम इंडिया के अहम गेंदबाज

कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ओर युजवेंद्र चहल की जोड़ी मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम कसने का काम करेगी। जाधव की गेंदबाजी का सामना करने में ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शार्ट, मार्कस स्टोइनिस और शॉन मार्श को परेशानी हो सकती है। बुमराह को सीरीज में भारत की स्थिति को देखते हुए एक या दो मैचों में आराम दिया जा सकता है, क्योंकि वह इंग्लैंड में भारत के मुख्य गेंदबाज होंगे। 

टी20 का लय जारी रखना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 की लय को जारी रखना चाहेंगी। नाथन लियोन की मौजूदगी उसके स्पिन विभाग को पैना करेगी जिसमें उनके साथ एडम जम्पा होंगे। चोटिल केन रिचर्डसन की जगह शामिल हुए एंड्रयू टाई आईपीएल फ्रेंचाइजी के अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अम्बाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा। 

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कारे, पीटर हैंड्सकोंब, एशटन टर्नर, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ, जाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, एंड्रयू टाई, नाथन कूल्टर नाइल, नाथन लियोन। 

Open in app