IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म , ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4, 47 रन से आगे है कंगारू टीम

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के आगे टीम बिखर गई। मैथ्यू कुहनेमैन इंदौर टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी के 5 विकेट चटकाए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर कैमरून ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर थे।

By शिवेंद्र राय | Published: March 1, 2023 05:00 PM2023-03-01T17:00:30+5:302023-03-01T17:01:58+5:30

IND vs AUS: 1st day's play ends, Australia score 156/4, ahead by 47 runs | IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म , ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4, 47 रन से आगे है कंगारू टीम

भारत के लिए सभी चार विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए हैं

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा हैपहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4 पहली पारी के आधार पर अब कंगारू टीम भारत से 47 रन आगे है

इंदौरइंदौर में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर अब कंगारू टीम भारत से  47 रन आगे है। ऑस्ट्रेलिया के अब भी 6 विकेट बाकी हैं और अगर कल सुबह वह 100 रन की लीड लेने में कामयाब होते हैं तो भारत की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

इससे पहले  भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से विराट कोहली (22) और शुभमन गिल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट चटकाए। 

पहले दिन का खेल खत्म होने पर  कैमरून ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर थे।  भारत के लिए सभी चार विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए हैं। अब टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटने की होगी।  टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। आस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 21वां अर्धशतक बनाया।  ख्वाजा ने 147 गेंद में 60 रन बनाए।

 इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा  इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच से पहले जडेजा के 499 इंटरनेशनल विकेट थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 298 मैचों की 347 पारियों में 500 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 241 पारियों में 5527 रन बनाए हैं। 

बता दें कि मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के आगे टीम बिखर गई।  मैथ्यू कुहनेमैन इंदौर टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी के 5 विकेट चटकाए। उन्होंने  रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को आउट किया।

Open in app