Income Tax Return 2022-23: बीसीसीआई ने 1159 करोड़ रुपये आयकर भुगतान किया, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में कहा, यहां देखें टॉप-5 रिकॉर्ड

Income Tax Return 2022-23: बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 में आयकर के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया जबकि 2017-18 में उसने 596.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 8, 2023 05:21 PM2023-08-08T17:21:30+5:302023-08-08T17:22:52+5:30

Income Tax Return 2022-23 BCCI paid income tax of Rs 1159 crore Minister of State for Finance Pankaj Chowdhary said in Parliament see here top-5 records | Income Tax Return 2022-23: बीसीसीआई ने 1159 करोड़ रुपये आयकर भुगतान किया, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में कहा, यहां देखें टॉप-5 रिकॉर्ड

file photo

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 में 7,606 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।खर्च करीब 3,064 करोड़ रुपये था।वित्त वर्ष 2020-21 में आय 4,735 करोड़ रुपये और व्यय 3,080 करोड़ रुपये था। 

Income Tax Return 2022-23: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये के आयकर का भुगतान किया है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने पिछले पांच वर्षों में दाखिल रिटर्न के आधार पर बीसीसीआई द्वारा दिए गए आयकर और उसकी आय एवं व्यय का विवरण भी पेश किया। आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में, बीसीसीआई ने आयकर के तौर पर 844.92 करोड़ रुपये का भुगतान किया जो 2019-20 में दिए गए 882.29 करोड़ रुपये के आयकर से कम है।

बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 में आयकर के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया जबकि 2017-18 में उसने 596.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया। बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 में 7,606 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जबकि उसका खर्च करीब 3,064 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी आय 4,735 करोड़ रुपये और व्यय 3,080 करोड़ रुपये था। 

Open in app