दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी का बयान, 'टी20 में दबाव बल्लेबाज पर, क्योंकि लोग मनोरंजन के लिये आते हैं'

Tabraiz Shamsi: दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने कहा है कि टी20 क्रिकेट में दबाव बल्लेबाजों पर होता है क्योंकि दर्शक मनोरंजन के लिए आते हैं

By भाषा | Updated: September 20, 2019 15:37 IST2019-09-20T15:36:45+5:302019-09-20T15:37:28+5:30

In T20s, pressure is on batsmen as people come for entertainment, says South Africa spinner Tabraiz Shamsi | दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी का बयान, 'टी20 में दबाव बल्लेबाज पर, क्योंकि लोग मनोरंजन के लिये आते हैं'

तबरेज शम्सी ने पहले टी20 में 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया

नई दिल्ली, 20 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी को लगता है कि टी20 बल्लेबाजों का प्रारूप है जिसमें उनके जैसे गेंदबाज मैदान में आये दर्शकों का मजा किरकिरा ही करते हैं।

कलाई के इस स्पिनर ने भारत के खिलाफ मोहाली में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका और अब उनकी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रृंखला बराबर करने की कोशिश में जुटी है, जहां वह स्थानीय आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलते थे।

शम्सी दक्षिण अफ्रीका के लिये 17 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे बल्लेबाजों पर और दबाव आता है कि वे मैदान में जाकर वही करें जिसे लोग देखना चाहते हैं। इसलिये बतौर गेंदबाज हम सिर्फ दर्शकों का मजा किरकिरा करने के लिये ही हैं और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिये भी कि हम अपनी योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह कर सकें।’’

तीसरा और अंतिम टी20 रविवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। शम्सी ने कहा, ‘‘चिन्नास्वामी छोटा स्टेडियम है और मेरा मतलब है कि यह टी20 श्रृंखला है इसलिये लोग निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजों को चौके और छक्के हिट करते हुए देखने के लिये पहुंचेंगे। लोग मैदान में आपको मेडन ओवर फेंकते हुए देखने के लिये नहीं हैं। टी20 ऐसा ही क्रिकेट प्रारूप है।’’ 

Open in app