CSA के पूर्व कर्मचारियों ने बोर्ड पर ‘अनुचित’ और ‘गैरकानूनी’ कार्रवाई करने का आरोप लगाया

इससे पहले एसएएससीओसी ने शुक्रवार को सीएसए को निलंबित कर दिया था क्योंकि वह इस क्रिकेट संस्था में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार की जांच करना चाहता है...

By भाषा | Updated: September 12, 2020 19:43 IST2020-09-12T19:41:57+5:302020-09-12T19:43:13+5:30

In letter to SASCOC, former CSA employees accuse it of being 'unfair' and 'unlawful' | CSA के पूर्व कर्मचारियों ने बोर्ड पर ‘अनुचित’ और ‘गैरकानूनी’ कार्रवाई करने का आरोप लगाया

CSA के पूर्व कर्मचारियों ने बोर्ड पर ‘अनुचित’ और ‘गैरकानूनी’ कार्रवाई करने का आरोप लगाया

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के पांच पूर्व कर्मचारियों ने बोर्ड पर ‘अनुचित और गैरकानूनी’ कार्रवाई का आरोप लगाते हुए दक्षिण अफ्रीका खेल परिसंघ और ओलंपिक समिति (एसएएससीओसी) को छह पन्नों का पत्र लिखा है।

जिन पांच लोगो ने यह पत्र लिखा है उनमें बिक्री और विपणन के पूर्व प्रमुख क्लाइव एकस्टीन, पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी नाससी अप्पिया, पूर्व-वरिष्ठ वित्त प्रबंधक जियांडा नकुता, पूर्व प्रबंधक लुंडी माजा और अप्पिया के पूर्व निजी सहायक दलेने नोलन शामिल हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा, ‘‘हमारी चिंता यह है कि सीएसए विभिन्न अधिकारियों के माध्यम से संसद के अलावा खेल, कला एवं संस्कृति मंत्री और जनता को गुमराह करना जारी रखा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा करके सीएसए यह साबित करना चाह रहा है कि संगठन का संकट गैर जिम्मेदार हितधारक और वित्तीय कुप्रबंधन के परिणाम हैं, जिसके लिये हमें निलंबित कर दिया गया था। ज्यादातर मामलों में हालांकि सीएसए की दलीलों को खारिज कर दिया गया है।’’

सीएसए के पूर्व सीईओ थबांग मुनरो को पिछले महीने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने वाली रिपोर्ट के बाद पद से हटा दिया गया था। कार्यवाहक सीईओ जॉक फॉल और अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने पिछले महीने त्यागपत्र दे दिया था। फॉल की जगह कुगेंड्री गवेंडर ने ली थी। देश के चोटी के खिलाड़ियों ने भी पांच सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) टालने के लिये सीएसए की आलोचना की थी।

Open in app