एशिया कप में खेले गेंदबाज का बयान, 'अगर सचिन भगवान तो धोनी क्रिकेट के बादशाह हैं'

Ehsan Khan: एशिया कप में धोनी को जीरो पर आउट करने वाले हॉन्ग कॉन्ग के ऑफ स्पिनर अहसान खान ने माही की जमकर तारीफ की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 4, 2018 04:57 PM2018-10-04T16:57:19+5:302018-10-04T16:57:19+5:30

If Sachin is God then Dhoni is King of cricket, says Hong Kong off-spinner Ehsan Khan | एशिया कप में खेले गेंदबाज का बयान, 'अगर सचिन भगवान तो धोनी क्रिकेट के बादशाह हैं'

सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर:एशिया कप में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी को जीरो पर आउट करने वाले हॉन्ग कॉन्ग के स्पिनर अहसान खान के लिए ये सपना सच होने जैसा था। अहसान खान ने हाल ही में अपनी भविष्य की योजना का खुलासा करते हुए कहा कि वह क्रिकेट पर एक किताब लिखने की योजना बना रहे हैं और इसमें एमएस धोनी के बारे में एक का खास अध्याय होगा।

अहसान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'अगर सचिन भगवान हैं तो धोनी क्रिकेट के किंग हैं। मेरी अपने करियर के बारे में एक किताब लिखने की योजना है, और जब भी मैं ऐसा करूंगा तो एमएस धोनी उसके प्रमुख चैप्टर होंगे। मैं इसे अपने नाती-पोतों को पढ़ाऊंगा क्योंकि ये परी सरीखा जैसा होगा।'

अहसान खान ने हॉन्ग कॉन्ग के लिए अपने 15 वनडे मैचों में 29 विकेट लिए हैं। अहसान ने बताया कि वह सचिन और धोनी के विकेट लेने के सपने देखा करते थे। हालांकि उन्हें सचिन का विकेट न ले पाने का मलाल है लेकिन वह धोनी का विकेट लेकर खुश हैं।

अहसान ने कहा, 'मैं अपने सपने में अक्सर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को आउट करने के सपने देखा करता था। सचिन को नहीं कर पाया दुख है। धोनी का विकेट मिला...इसलिए झुककर सजदा किया।'

धोनी ने एशिया कप 2018 के दौरान भारतीय टीम की वनडे में 200वीं बार कप्तानी की थी। धोनी ने लगभग दो साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।

धोनी ने अब तक 327 वनडे में 50.61 के औसत से 10123 रन बनाए हैं, जिनमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं। 

Open in app