मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दिए संकेत, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में नए चेहरों को मिल सकती है जगह

MSK Prasad: एमएसके प्रसाद ने कहा है कि अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी बार-बार मौके दिए जाने के बावजूद असफल रहते हैं तो नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 16, 2018 10:58 AM

Open in App

नई दिल्ली, 16 सितंबर: हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर 1-4 से सीरीज गंवाने के बाद आलोचकों के निशाने पर आई टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने कहा है कि अगर बार-बार मौके देने के बावजूद भी खिलाड़ी असफल होते रहेंगे तो वह नए चेहरों को मौका देने से गुरेज नहीं करेंगे। 

प्रसाद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इंग्लैंड दौरे की समीक्षा करते हुए कहा, 'ये बहुत करीब लेकिन बहुत दूर था। परिणाम ये नहीं दिखाता कि हमने सीरीज में कितनी जोरदार जंग लड़ी। हम सब जानते हैं कि यही परिणाम हमारे पक्ष में हो सकता था। सीरीज में हमारे पास ऐसे लम्हे थे जिनका हमें फायदा उठाना चाहिए था। लेकिन इसमें सकारात्मक पक्ष भी रहे हैं।'

प्रसाद ने कहा, 'हमारी गेंदबाजी इकाई ने शानदार काम किया। पांच टेस्ट मैचों में 60 विकेट लेना उनके कौशल और हमारे द्वारा किए जा रहे फिटनेस और वर्कलोड मैनजमेंट का प्रमाण है। हमने जिस तरह बैटिंग की और कैच लिए उससे मैं बहुत खुश हूं लेकिन बैटिंग यूनिट के तौर पर हम असफल रहे।' 

टीम इंडिया की बैटिंग पर क्या बोले एमएसके प्रसाद

टीम इंडिया की बैटिंग नाकामी पर प्रसाद ने कहा, 'जब हम किसी खास जगह के लिए खिलाड़ी को चुनते हैं तो हमें युवाओं की तरफ मुड़ने से पहले उन्हें पर्याप्त मौके देने चाहिए। हां, ये सच है कि हमारे ओपनर कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन इंग्लैंड के ओपनर भी बुरी तरह असफल रहे, परिस्थितियां मुश्किल थीं और दोनों टीमों के ओपनर असफल रहे। पिछले कुछ सालों में पुजारा और रहाणे ने नंबर 3 और नंबर 5 की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहां भी अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।'  

ये पूछे जाने पर कि अब चयनकर्ता क्या कदम उठाएंगे। प्रसाद ने कहा, 'अगर पर्याप्त मौके दिए जाने के बावजूद, अगर खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करता है तो हमें उन युवाओं की तरफ देखने की जरूरत होती है जो घरेलू क्रिकेट और भारत-ए के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।'

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की तैयारियों पर प्रसाद का बयान

इंग्लैंड दौरे में हार के बाद अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में एशिया कप खेलेगी, उसके बाद टीम को 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलना है। फिर भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जो इस साल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम का तीसरा विदेशी दौरा होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की तैयारियों के बारे में प्रसाद ने कहा, हमारी गेंदबाजी इकाई बेहतरीन है। हमें अपनी बैटिंग यूनिट मजबूत करने की जरूरत है। हमें ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि महत्वपूर्ण सीरीज से पहले हमारे बल्लेबाजों को पर्याप्त तैयारी का मौका मिले। हम इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे टेस्ट विशेषज्ञ पहले ही ऑस्ट्रेलिया जाएं और पर्याप्त मैच प्रैक्टिस के साथ वहां की परिस्थितियों से अभ्यस्त हो जाएं।'

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीभारत vs इंग्लैंडबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या