गौतम गंभीर ने राजनीति में आने के सवाल पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने उनके राजनीति में आने के सवाल पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 3, 2019 04:33 PM2019-01-03T16:33:29+5:302019-01-03T16:35:52+5:30

If people believe that I should get into politics, I will definitely do, says Gautam Gambhir | गौतम गंभीर ने राजनीति में आने के सवाल पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

गंभीर ने पहली बार तोड़ी राजनीति में आने के सवाल पर चुप्पी

googleNewsNext

पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने उनके राजनीति में कदम रखने को लेकर लंबे समय से जारी अटकलों पर पहली बार स्थिति साफ की है। गंभीर ने 04 दिसंबर 2018 को क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया था। 

रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने उनके राजनीति में शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर लोग ऐसा चाहते हैं तो वह राजनीति से जुड़ सकते हैं।

गंभीर ने कहा, 'अगर लोगों को लगता है कि मैं इतना काबिल हूं, और अगर मुझे यकीन है कि मैं देश में बदलाव ला सकता हूं, और अगर मैं इसे गंभीरता से महसूस करता हूं और मेरे अंदर इतनी ऊर्जा है, तो मैं निश्चित तौर पर देश को बेहतर बनाने के लिए इसे करूंगा।'

इस स्टार क्रिकेटर ने कहा, 'मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार सबकुछ करूं, और अगर आप सभी (इस देश के लोग) को लगता है कि मुझे इसमें (राजनीति) आना चाहिए, तो मैं निश्चित तौर पर इसके बारे में सोचूंगा।' 

रिटायरमेंट से पहले से ही गंभीर के राजनीति से जुड़ने की खबरें आती रही हैं। इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके बीजेपी के टिकट पर 2019 का चुनाव लड़ने की भी खबरें आई थीं। 

गंभीर ने अपने 14 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 58 टेस्ट में 4154 रन और 147 वनडे में 5238 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 932 रन बनाए। गंभीर 2007 और 2011 में भारत की दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे और दोनों ही वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के टॉप स्कोरर रहे।

Open in app