अगर Coronavirus से रद्द हुआ IPL 2020 तो एमएस धोनी का क्या होगा? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

MS Dhoni: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल के आयोजन पर मंडरा रहे आशंका के बादल के बीच सबसे ज्यादा सवाल धोनी के भविष्य को लेकर पूछा जा रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 18, 2020 9:39 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक किया गया स्थगितचेन्नई सुपरकिंग्स का ट्रेनिंग सेशन रद्द होने से एमएस धोनी कुछ दिनों के लिए रांची लौटे

आईपीएल 2020 के आयोजन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से संकट के बादल मंडरा रहा है। COVID-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। इससे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की आईपीएल में दमदार प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की कोशिशों को झटका लगा है। 

लेकिन पूर्व ओपनर और वर्तमान में स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि एमएस धोनी आईपीएल में खेलकर या बिना खेले ही वापसी कर सकते हैं।  

धोनी की वापसी के लिए IPL कोई मुद्दा नहीं: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा,' धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए आईपीएल कभी भी एक मानदंड नहीं होना जा रहा था। अगर वह आईपीएल में रन बनाते तो विशेषज्ञ कहते 'धोनी को चुनो', 'ये करो और वो करो।' एमएस धोनी को पता है कि वह क्या कर रहे हैं, वह वापसी करना चाहते हैं या नहीं।' आकाश ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आईपीएल मुख्य मुद्दा है। अगर वह (धोनी) वापसी करना चाहते हैं, तो वह खुद को उपलब्ध कराएंगे, अगर चयनकर्ता उन्हें चुनने का फैसला करते हैं, तो वह खुद ही चुन लिए जाएंगे क्योंकि आपको अनुभव सुपरमार्केट में नहीं मिलेगा।'

'धोनी कर सकते हैं बिना आईपीएल के भी वापसी'

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'धोनी बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर भारत को धोनी की जरूरत है, तो वह आईपीएल के साथ या बिना आईपीएल के ही वापसी करेंगे।'

आईपीएल 2020 को धोनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के तौर पर देखा जा रहा है, जो जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से भारत के बाहर होने के बाद से मैदान से दूर हैं। धोनी आईपीएल की तैयारियों के लिए 2 मार्च को ही चेन्नई पहुंच गए थे और सीएसके के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रहे थे। हालांकि कोरोना की वजह से फिलहाल सभी आईपीएल टीमों ने अपने ट्रेनिंस सेशन रद्द कर दिए हैं और धोनी समेत कई स्टार खिलाड़ी घर वापस लौट गए हैं।

हालांकि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर खामोश रहे हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने ये स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन भारतीय टीम में उनकी वापसी करा सकता है।

टॅग्स :एमएस धोनीआकाश चोपड़ाआईपीएल 2020चेन्नई सुपर किंग्सकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या