धोनी के भविष्य को लेकर सुरेश रैना ने दिया अपडेट, बताया ये स्टार खिलाड़ी कैसे लेगा संन्यास

Suresh Raina: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने एमएस धोनी के भविष्य को लेकर कहा है कि जिस दिन उन्हें जाना होगा वह...

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2020 1:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देरैना ने कहा कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से उनका करियर 2-3 साल और लंबा हो सकता हैरैना ने कहा कि वह निजी तौर पर चाहते हैं कि धोनी अभी और खेलें

धोनी के साथ लंबे समय तक टीम इंडिया और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके सुरेश रैना ने कहा इस स्टार खिलाड़ी के भविष्य को लेकर जारी चर्चा के बीच कहा है कि वह धोनी को अब भी खेलते हुए देखना चाहते हैं।

रैना ने ये भी कहा कि जिस दिन धोनी को क्रिकेट को अलविदा कहना होगा वह बिना कोई शोर-शराबे किए चुपचाप चले जाएंगे।

रैना ने दी धोनी के भविष्य को लेकर जानकारी

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रैना ने धोनी के भविष्य के सवाल को लेकर कहा, 'धोनी शायद आईपीएल के पहले हफ्ते में चेन्नई आएंगे। अभी उन्हें अपने परिवार के साथ इतना वक्त बिताते हुए देखना अच्छा है। अगर वह खेल छोड़ना चाहेंगे तो बिना कोई बतंगड़ बनाए अलविदा कह देंगे। मैं चाहता हूं कि वह खेलना जारी रखें। वह फिट दिख रहे हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'मुझे अब भी लगता है कि भारतीय टीम को उनकी जरूरत है। लेकिन कैसे आगे बढ़ना है, ये फैसला विराट का है।'

घुटने की चोट की वजह से रैना आईपीएल 2019 के बाद से ही मैदान से बाहर हैं और अगस्त में उनकी दूसरी सर्जरी हुई है। रैना अब भारत के पूर्व और सीएसके के ट्रेनर ग्रेग किंग के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह भारत के लिए आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे।

रैना का मानना है कि आईपीएल 2020 में दमदार प्रदर्शन से वह अब भी टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं। 

रैना ने कहा, 'अभी बहुत जल्दी है। मैंने हमेशा अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाया है। मैंने अभी कोई लक्ष्य तय नहीं किया है। अगर मैं आईपीएल में अच्छा कर पाया तो ये समझ पाऊंगा कि किस तरह आगे बढ़ रहा हूं। मैंने इतनी क्रिकेट खेली है कि परिस्थिति की जरूरत समझ सकूं। इसलिए मेरी टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदें मेरे आईपीएल प्रदर्शन पर निर्भर करती हैं। अगर मैं अपना घुटना मजबूत बना सकता हूं और आईपीएल में अच्छा खेलता हूं तो मेरे अंदर अभी दो-तीन साल की क्रिकेट बची है। लगातार दो वर्ल्ड कप हैं, मैंने टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।'

रैना ने कहा, 'निश्चित तौर पर लेकिन अगर मैं खेलना चाहता हूं तो मुझे परफॉर्म करने की जरूरत है। अगर आप टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो आईपीएल टीम में आने का सबसे अच्छा मंच है।

टॅग्स :सुरेश रैनाएमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या