Ice Cricket 2018: अफरीदी इलेवन ने सहवाग इलेवन को 8 विकेट से हराया, सीरीज जीती

स्विटजरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आइस क्रिकेट-2018 का आयोजन किया गया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 9, 2018 04:24 PM2018-02-09T16:24:57+5:302018-02-09T20:02:58+5:30

Ice Cricket 2018, 2nd Match Live: Sehwag Diamonds XI vs Afridi Royals XI live updates and live score | Ice Cricket 2018: अफरीदी इलेवन ने सहवाग इलेवन को 8 विकेट से हराया, सीरीज जीती

Ice Cricket 2018, 2nd Match Live update

googleNewsNext

स्विटजरलैंड के सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट 2018 में शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में शाहिद अफरीदी रॉयल्स  इलेवन ने सहवाग डायमंड्स इलेवन को 8 विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। बर्फ के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में सहवाग डायमंड्स XI ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकट पर 205 रन बनाए। लेकिन अफरीदी इलेवन ने जैक कैलिस के नाबाद 91 और ग्रीम स्मिथ की 58 रन की पारी की बदौलत ये मैच 8 विकेट से जीत लियाा। 8 फरवरी के खेले गए पहले मुकाबले में भी सहवाग की टीम अफरीदी की टीम से 6 विकेट से हार गई थी। ये मैच स्विट्जरलैंड की अल्पाइन पर्वत श्रेणियों के जमी हुई सेंट मोरित्ज झील पर कृत्रिम रूप से तैयार की गई पिच पर खेला जा रहा है।

शाहिद अफरीदी रॉयल्स XI टीम को 206 रनों का लक्ष्य

सहवाग डायमंड्स XI के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग की टीम ने एंड्रू सायमंड्स (67) और मोहम्मद कैफ (57) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने धमाकेदार अंदाज में 48 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

शाहिद अफरीदी रॉयल्स XI : शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), नाथम मैक्कुलम (न्यूजीलैंड), ग्रांट इलियट  (न्यूजीलैंड), मोंटी पनेसर (इंग्लैंड), ओवेस शाह (इंग्लैंड), मैट प्रियर (इंग्लैंड), एडेन एंड्रयूज (स्विटजरलैंड)।

वीरेंद्र सहवाग डायमंड XI : वीरेंद्र सहवाग (भारत), जहीर खान (भारत), मोहम्मद कैफ (भारत), अजीत अगरकर (भारत), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया), एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), मिथुन मनहास (भारत), रमेश पोवार (भारत), रोहन जैन (स्विटजरलैंड)।

Open in app