World Test Championship: भारत को जीतने पर मिले 60 अंक, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को महज 24 अंक, जानिए वजह

World Test Championship: भारत को अपनी टेस्ट जीत के लिए मिले 60 अंक, जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को मिले 24 अंक, जानिए क्यों

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 29, 2019 5:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन 1 अगस्त 2019 से 31 मार्च 2021 तक हो रहा हैआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो साल की अवधि के दौरान टॉप-9 टीमें खेलेंगी 71 टेस्टभारत ने वेस्टइंडीज को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में दर्ज किए 60 अंक

आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के उद्देश्य से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से हो चुकी है। आईसीसी का मानना है कि इससे टेस्ट मैचों के दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 अगस्त से शुरू हुई पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से हुई है, जो 31 मार्च 2021 तक चलेगी और इसमें टॉप-9 टीमों के बीच इस दौरान 27 टेस्ट सीरीज में खेले जाने वाले 71 टेस्ट मैचों के बाद बाद टॉप दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के लगभग एक महीने के बाद से इसमें शामिल नौ टेस्ट टीमों में से छह टीमें टेस्ट मैच खेल चुकी हैं और इस चैंपियनशिप में अपना खाता भी खोल चुकी हैं। 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: पॉइंट्स टेबल

भारत-60 अंक (1 मैच खेला- 1 जीता, 0 हारा, 0 ड्रॉ)न्यूजीलैंड-60 अंक (2 मैच खेले- 1 जीता, 1 हारा)श्रीलंका-60 अंक (2 मैच खेले- 1 जीता, 1 हारा)ऑस्ट्रेलिया-32 अंक (3 मैच-1 जीता, 1 हारा, 1 ड्रॉ)इंग्लैंड-32 अंक (3 मैच- 1 जीता, 1 हारा, 1 ड्रॉ)वेस्टइंडीज-0 (1 मैच-1 हारा, 0 जीता, 0 ड्रॉ)

आखिर क्यों भारत-श्रीलंको को मिले 60 अंक, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को 24 अंक?

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के हिसाब से इसमें प्रत्येक सीरीज के लिए कुल 120 अंक रखे गए हैं। यानी अगर कोई सीरीज दो टेस्ट मैचों की है, तो उसमें जीत हासिल करने वाली टीम को 60 अंक मिलेंगे, वहीं पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम को जीत हासिल करने पर 24 अंक मिलेंगे। इसी तरह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने पर 40 अंक और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने पर 30 अंक मिलेंगे। वहीं प्रत्येक टाई मैच के लिए टीमों को जीत के अंक का आधा और ड्रॉ होने पर तिहाई अंक मिलेंगे। 

भारत-वेस्टइंडीज और श्रीलंका-न्यूजीलैंड की सीरीज क्योंकि दो टेस्ट मैचों की है, इसलिए भारत, श्रीलंका, न्यूजीलैंड को जीत हासिल करने पर 60-60 अंक मिले, वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज पांच मैचों की है, इसलिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने पर 24-24 अंक ही मिले।

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: पॉइंट्स सिस्टम
कितने मैचों की सीरीजजीतने पर अंकटाई होने पर अंकड्रॉ होने पर अंकहारने पर अंक
26030200
34020130
43015100
5241280

 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारत Vs वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या