ICC World Test Championship Points Table: टीम इंडिया ने लगाई जबरदस्त छलांग, इंग्लैंड को हार के साथ भारी नुकसान

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम कर 4 मुकाबलों की सीरीज में बराबरी कर ली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 16, 2021 1:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने जीता चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच।टेस्ट चैंपियनशिप में भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा।फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को जीतने होंगे शेष दोनों मैच।

ICC World Test Championship Points Table: भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 317 रन से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इसी के साथ भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गया है, जबकि इस हार से इंग्लैंड को भारी नुकसान हुआ है और अब ये टीम चौथे स्थान पर खिसक चुकी है।।

न्यूजीलैंड कर चुका फाइनल में प्रवेश

न्यूजीलैंड पहले पायदान पर काबिज है और ये टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर मौजूद है। इस तालिका में बांग्लादेश एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है।।

इंग्लैंड के लिए फाइनल की राह कठिन

शृंखला का शुरुआती मुकाबला मेहमान इंग्लैंड ने 227 रन से अपने नाम किया था। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को भारत के खिलाफ शेष दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। अगले दोनों टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाने हैं।

भारत इस तरह कर सकेगा फाइनल में प्रवेश, ऑस्ट्रेलिया के लिए भी राह खुली

भारत अगर इस सीरीज का अगला एक भी मैच जीतता है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इस सीरीज के साथ आस में है। अगर सीरीज 1-1 से बराबर रहती है या फिर इंग्लैंड 2-1 से इसे नाम कर लेता है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर लेगा। वहीं ये शृंखला 2-2 से बराबरी पर समाप्त होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपभारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या