ICC World Test Championship: 1 अगस्त 2019 से शुरू होगा और 2021 में खेला जाएगा फाइनल, जानें टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सब कुछ

आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत एक अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज होने जा रही है। इसका फाइनल जून 2021 में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: July 29, 2019 09:41 AM2019-07-29T09:41:27+5:302019-07-29T11:06:09+5:30

ICC World Test Championship: Know Championship Schedule, Points, Teams, Match System and all thing about Test Championship | ICC World Test Championship: 1 अगस्त 2019 से शुरू होगा और 2021 में खेला जाएगा फाइनल, जानें टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सब कुछ

जानें टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सब कुछ

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 18 मैच खेलेगी।टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी।आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला एडिशन 1 अगस्त 2019 से शुरू होकर जून 2021 तक चलेगा।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत एक अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज होने जा रही है। आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को अधिक रोचक बनाने के लिए टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करने जा रही है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला एडिशन करीब दो साल तक चलेगा और इसका फाइनल मुकाबला जून 2021 में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपिशनशिप का दूसरा संस्करण पहले संस्करण के खत्म होते ही शुरू हो जाएगा, जो अप्रैल 2023 तक चलेगा।

चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी ये टीमें

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नौ टीमें हिस्सा ले रही है, जो- भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हैं। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल होंगी, उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं माना जाएगा।

लीग में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लीग चरण में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने नहीं आएंगी। बिगड़े राजनीतिक रिश्तों के कारण दोनों देश की टीमें लंबं समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है और अगर टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान दोनों टीमें अगर टॉप पर रहती हैं तो इनके बीच फाइनल मुकाबला जून 2021 में हो सकता है।

ICC टेस्ट चैंपियनशिप का इतिहास

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का विचार साल 2010 में सामने आया था और इसकी शुरुआत 2013 से होनी थी। आईसीसी इसे वनडे मुकाबलों की चैंपियंस ट्रॉफी की जगह पर आयोजित करवाना चाहती थी, लेकिन कुछ टीमों के विरोध के कारण इसे 2017 तक टाल दिया गया। 2017 में भी इसपर अमल नहीं हो पाया और अक्टूबर 2017 में अंतिम फैसला किया गया कि इसका आयोजन 2019 में होगा।

कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल सभी नौ टीमों को कुल छह सीरीज खेलनी होंगी और सीरीज में दो से अधिकतम पांच मैच हो सकते हैं। इसमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी होंगी। सभी टीमों के मैचों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन सीरीज कितनी भी बड़ी हो टीमों को अधिकतम 120 अंक ही मिलेंगे। चैंपियनशिप के दौरान मैच डे या डे-नाइट भी हो सकते हैं, जो दोनों बोर्ड की सहमति पर निर्भर करता है। चैंपियनशिप में कुल 27 सीरीज और 71 मैच खेले जाएंगे। लीग राउंड में टॉप पर रहने वाली दो टीमें जून 2021 में फाइनल खेलेंगी।

टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलेंगे अंक

हर सीरीज में कुल 120 अंक होंगे, जो में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक-दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे, जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे और मैच ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारत की टीमें कुल 18 मैच खेलेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 टेस्ट और इंग्लैंड की टीम 22 टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान साथउ अफ्रीका की टीम 16 टेस्ट, न्यूजीलैंड की टीम 14, श्रीलंका की टीम 13 टेस्ट, पाकिस्तान की टीम 13 टेस्ट, बांग्लादेश की टीम 14 टेस्ट और वेस्टइंडीज की टीम 15 टेस्ट मैच खेलेगी।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा कार्यक्रम

टीम इंडिया इन देशों से खेलेगी 18 मैच

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
वेस्टइंडीजविदेशी दौरा2अगस्त-सितंबर 2019
साउथ अफ्रीकाघरेलू सीरीज3अक्टूबर-नवंबर 2019
बांग्लादेशघरेलू सीरीज2नवंबर 2019
न्यूजीलैंडविदेशी दौरा2फरवरी 2020
ऑस्ट्रेलियाविदेशी दौरा4नवंबर-दिसंबर 2020
इंग्लैंडघरेलू सीरीज5जनवरी-फरवरी 2021
 

इंग्लैंड खेलेगा सबसे ज्यादा 22 मैच

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
ऑस्ट्रेलियाघरेलू सीरीज5जुलाई-अगस्त-सितंबर 2019
साउथ अफ्रीकाविदेशी दौरा4दिसंबर 2019-जनवरी 2020
श्रीलंकाविदेशी दौरा2मार्च 2020
वेस्टइंडीजघरेलू सीरीज3जून-जुलाई 2020
पाकिस्तानघरेलू सीरीज3जुलाई-अगस्त 2020
भारतविदेशी दौरा5जनवरी-फरवरी 2021

ऑस्ट्रेलियाई टीम खेलेगी 19 टेस्ट

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
इंग्लैंडविदेशी दौरा5जुलाई-अगस्त-सितंबर 2019
पाकिस्तानघरेलू सीरीज2नवंबर 2019
न्यूजीलैंडघरेलू सीरीज3दिसंबर 2019-जनवरी 2020
बांग्लादेशविदेशी दौरा2फरवरी 2020
भारतघरेलू सीरीज नवंबर-दिसंबर 2020
साउथ अफ्रीकाविदेशी दौरा3फरवरी-मार्च 2021

वेस्टइंडीज की टीम खेलेगी 15 टेस्ट

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
भारतघरेलू सीरीज2जुलाई-अगस्त 2019
इंग्लैंडविदेशी दौरा3जून-जुलाई 2020
साउथ अफ्रीकाघरेलू सीरीज2जुलाई-अगस्त 2020
न्यूजीलैंडविदेशी दौरा3नवंबर-दिसंबर 2020
बांग्लादेशविदेशी दौरा3जनवरी-फरवरी 2021
श्रीलंकाघरेलू सीरीज2फरवरी-मार्च 2021

साउथ अफ्रीकी टीम खेलेगी 16 टेस्ट

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
भारतविदेशी दौरा3अक्टूबर 2019
इंग्लैंडघरेलू सीरीज4दिसंबर 2019-जनवरी 2020
वेस्टइंडीजविदेशी दौरा2जुलाई-अगस्त 2020
श्रीलंकाघरेलू सीरीज2जनवरी 2021
पाकिस्तानविदेशी दौरा2जनवरी-फरवरी 2021
ऑस्ट्रेलियाघरेलू सीरीज3फरवरी-मार्च 2021

न्यूजीलैंड की टीम खेलेगी 14 टेस्ट मैच

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
श्रीलंकाविदेशी दौरा2जुलाई-अगस्त 2019
ऑस्ट्रेलियाविदेशी दौरा3दिसंबर 2019-जनवरी 2020
भारतघरेलू सीरीज2फरवरी 2020
बांग्लादेशविदेशी दौरा2अगस्त-सितंबर 2020
वेस्टइंडीजघरेलू सीरीज3नवंबर-दिसंबर 2020
पाकिस्तानघरेलू सीरीज2दिसंबर 2020

पाकिस्तान को खेलना है 13 टेस्ट

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
श्रीलंकाघरेलू सीरीज2अक्टूबर 2019
ऑस्ट्रेलियाविदेशी दौरा2नवंबर-दिसंबर 2019
बांग्लादेशघरेलू सीरीज2जनवरी-फरवरी 2020
इंग्लैंडविदेशी दौरा3जुलाई-अगस्त 2020
न्यूजीलैंडविदेशी दौरा2दिसंबर 2020
साउथ अफ्रीकाघरेलू सीरीज2जनवरी-फरवरी 2021

श्रीलंकाई टीम खेलेगी 13 टेस्ट मैच

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
न्यूजीलैंडघरेलू सीरीज2जुलाई-अगस्त 2019
पाकिस्तानविदेशी दौरा2अक्टूबर 2019
इंग्लैंडघरेलू सीरीज2मार्च-अप्रैल 2020
बांग्लादेशघरेलू सीरीज3जुलाई-अगस्त 2020
साउथ अफ्रीकाविदेशी दौरा2जनवरी 2021
वेस्टइंडीजविदेशी दौरा2फरवरी-मार्च 2021

बांग्लादेश को खेलना है 14 टेस्ट

देशसीरीजटेस्ट मैचकब खेला जाएगा
भारतविदेशी दौरा3नवंबर 2019
पाकिस्तानविदेशी दौरा2जनवरी-फरवरी 2020
ऑस्ट्रेलियाघरेलू सीरीज2फरवरी 2020
श्रीलंकाविदेशी दौरा3जुलाई-अगस्त 2020
न्यूजीलैंडघरेलू सीरीज2अगस्त-सितंबर 2020
वेस्टइंडीजघरेलू सीरीज3जनवरी-फरवरी 2021
Open in app