ICC World Cup 2019: जानें 23 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे-कौन पीछे?, कौन है सबसे कामयाब गेंदबाज और बल्लेबाज

ICC World Cup 2019 Updated Points Table: बांग्लादेश ने एक बार फिर उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

By सुमित राय | Published: June 18, 2019 11:35 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 23वें मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया।बांग्लादेश की टीम 5 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है।आईसीसी वर्ल्ड कप में टीमों के बीच टॉप चार में पहुंचने के लिए रेस तेज हो गई है।

वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश की टीम ने एक बार फिर उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शाई होप (96), इविन लुइस (70) और शिमरन हेटमायेर के तेज 50 रनों के दम पर बांग्लादेश के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश की टीम ने शाकिब के नाबाद 124 (99 गेंदें, 16 चौके) और लिटन दास नाबाद 96 (69 गेंदें, आठ चौके, चार छक्के) रनों की बदौलत सिर्फ 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बांग्लादेश की टीम की इस वर्ल्ड कप में दूसरी जीत है और वह 5 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। वहीं वेस्टइंडीज के लिए यह हार काफी मुश्किलें लेकर आया, क्योंकि टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है और टीम तीन अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।

ICC World Cup 2019: Updated Points Table में कौन है कहां

आईसीसी वर्ल्ड 2019 के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर एक पर मौजूद है, जिसने 5 मैचों में चार जीत दर्ज की और और उसके 8 प्वाइंट हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड और भारत ने चार में तीन-तीन मैच जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार न्यूजीलैंड दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

TeamPWLT/NRNRRPts
ऑस्ट्रेलिया5410+0.8128
न्यूजीलैंड4301+2.1637
भारत4301+1.4207
इंग्लैंड4310+1.5576
बांग्लादेश5221+1.3395
श्रीलंका5122-1.7404
वेस्टइंडीज5131+0.2723
दक्षिण अफ्रीका5131-0.2083
पाकिस्तान5131-1.7293
अफगानिस्तान4040-1.6380

 

सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शाकिब टॉप पर

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब वर्ल्ड कप 2019 के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए। शाकिब अल हसन आईसीसी विश्व कप-2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं। शाकिब ने अब तक वर्ल्ड कप के चार मैचों में 384 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच हैं, जिन्होंने 343 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक तीन मैचों की तीन पारियों में 319 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 384 रनएरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 343 रनरोहित शर्मा (भारत) - 319 रनडेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 281 रनजो रूट (इंग्लैंड) - 279 रन

सबसे कामयाब गेंदबाजों में मोहम्मद आमिर टॉप पर 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर टॉप पर हैं, जिन्होंने चार मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पांच मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पांच में में 11 विकेट लेकर तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वाले टॉप-5 गेंदबाज

मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) - 13 विकेटमिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 13 विकेटपैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - 11 विकेटजोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) - 9 विकेटमोहम्मद सैफुद्दीन (बांग्लादेश) - 9 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमशाकिब अल हसनरोहित शर्माएरॉन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या