2015 वर्ल्ड कप के बाद पिछले चार सालों में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में दो भारतीय शामिल

ICC World Cup: वर्ल्ड कप 2015 और वर्ल्ड कप 2019 के बीच दुनिया में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप-दो बल्लेबाज भारतीय हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2019 3:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देवर्ल्ड कप 2015 से वर्ल्ड कप 2019 के बीच सर्वाधिक वनडे रन बनाने वालों में टॉप-2 भारतीयइस टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत और इंग्लैंड के दो-दो बल्लेबाज शामिल हैंइस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली 4306 रन के साथ पहले नंबर पर हैं

वर्ल्ड कप 2019 की खुमारी फैंस के सिर चढ़कर बोलने लगी है। इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक आयोजित हो रहे इस वर्ल्ड कप में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 5 जबकि भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो वर्ल्ड कप जीते हैं। 

इस वर्ल्ड कप में हर टीम के पास कई बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। तो ये बहस छिड़ना लाजिमी है कि इनमें से सबसे ज्यादा रन कौन सा बल्लेबाज बनाएगा। 

अभी ये कह पाना तो बहुत मुश्किल है कि ये ताज किसके सिर सजेगा, लेकिन अगर 2015 वर्ल्ड कप के बाद से और 2019 वर्ल्ड कप के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर नजर डालें तो अनुमान लगाना कुछ हद तक आसान हो सकता है। इन टॉप-5 बल्लेबाजों में टॉप-2 पर भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं।    

2015 और 2019 वर्ल्ड कप के बीच सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज 

4306 - विराट कोहली (औसत-78.29 )3790 - रोहित शर्मा (औसत-61.12)3498 - जो रूट (औसत-58.30)3039 - इयोन मोर्गन (औसत-46.75)2971 - क्विंटन डि कॉक (औसत-50.35)

2015 वर्ल्ड कप के बाद से और इस वर्ल्ड कप के बीच में वनडे में सर्वाधिक रन बनाया है भारतीय कप्तान विराट कोहली ने, जिन्होंने इस दौरान 4306 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 3790 रन के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, तीसरे नंबर पर 3498 रन बनाने वाले जो रूट, चौथे स्थान पर 3039 रन के साथ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक 2971 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 

वर्ल्ड कप 2019 में भी इन टॉप-5 बल्लेबाजों का जलवा दिखना तय है, लेकिन ये तो 14 जुलाई को ही पता चल पाएगा कि इस मेगा इवेंट में इनमें से सबसे कामयाब बल्लेबाज कौन होगा?

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीरोहित शर्माजो रूटअयॉन मोर्गनक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या