IND vs BAN: फिर चमका यशस्वी जायसवाल का बल्ला, फाइनल में दमदार पारी से रचा इतिहास

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक जड़ते हुए रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 9, 2020 03:53 PM2020-02-09T15:53:48+5:302020-02-09T16:33:59+5:30

ICC World Cup 2020: Yashasvi Jaiswal becomes 3rd batsman to score five fifty plus in an U19 World Cup | IND vs BAN: फिर चमका यशस्वी जायसवाल का बल्ला, फाइनल में दमदार पारी से रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में 89 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

googleNewsNext
Highlightsयशस्वी जायसवाल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भी बनाया फिफ्टी प्लस स्कोरजायसवाल बने एक अंडर-19 वर्ल्ड कप में 5 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। ये इस वर्ल्ड कप में जायसवाल का पांचवां फिफ्टी प्लस स्कोर है।

इस मैच में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही यशस्वी जायसवाल अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में पांच फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ये उपलब्धि ब्रेट विलियम्स (1988), सरफराज खान (2016) ने हासिल की थी।

जायसवाल ने शानदार बैटिंग से बनाया रिकॉर्ड

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए जायसवाल ने दिव्यांश सक्सेना (2) के सस्ते में आउट होने के बाद टिककर बल्लेबाजी की और 89 गेंदों में इस वर्ल्ड में अपना लगातार चौथा और कुल पांचवां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया।

जायसवाल ने 121 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 88 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 94 रन की साझेदारी की। 

जायसवाल ने लगातार चौथे 50+ स्कोर के साथ बनाया रिकॉर्ड

इसके साथ ही जायसवाल अंडर-19 वर्ल्ड में लगाचार चार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए।

U19 वर्ल्ड कप में लगातार चार 50+ स्कोर

मेहदी हसन मिर्जा (2016)
शुभमन गिल (2018)
नईम यंग  (2018-2020)
यशस्वी जायसवाल (2020)*

जायसवाल ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रन, जापान के खिलाफ 29*, न्यूजीलैंड के खिलाफ 57*, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में 62 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 105 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को 10 विकेट से जोरदार जीत दिलाई थी।  

इस मैच से पहले जायसवाल इस वर्ल्ड कप में 5 मैचों में ही 156 की औसत से 312 रन ठोक चुके थे। 

U19 WC 2020 में यशस्वी जायसवाल

59
29*
57*
62
105*
50* (फाइनल में)

Open in app