वर्ल्ड कप 2019: दोनों प्रैक्टिस मैच गंवाने के बाद कुसल मेंडिस का बयान, 'श्रीलंका करेगा गेंदबाजी मशीन का इस्तेमाल'

Kusal Mendis: अपने दोनों प्रैक्टिस मैच गंवाने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने कहा है कि उनकी टीम हालात के अनुरूप ढलने के लिए बॉलिंग मशीन का प्रयोग करेगी

By भाषा | Published: May 28, 2019 1:52 PM

Open in App

लंदन, 28 मई: श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने स्वीकार किया कि दोनों अभ्यास मैच हारने के बाद उनकी टीम को इंग्लैंड के हालात में ढलने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी और नजरें बल्लेबाजों पर रहेंगी।

श्रीलंका को दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका ने 87 रन से मात दी थी। मेंडिस के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा, 'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम इस पिच पर 300 रन भी बना सकते थे लेकिन बीच के ओवरों में लय खो दी।'

उन्होंने कहा, 'इससे हमारी रणनीति पर असर पड़ा। हमने अपनी ओर से भरसक कोशिश की लेकिन पर्याप्त रन नहीं बना सके।' उन्होंने कहा, 'यहां की पिचें तेज हैं और हम हालात के अनुरूप ढलने के लिये गेंदबाजी मशीनों का इस्तेमाल करेंगे।' 

मेंडिस ने कहा कि पिछले महीने कोलंबो में हुए आतंकी हमले के बाद टीम एकजुट है। उन्होंने कहा, 'यहां लोगों का काफी सहयोग है। मैं कैथोलिक हूं और कुछ खिलाड़ी मुस्लिम हैं और कुछ बौद्ध हैं। श्रीलंका में सभी धर्म समान हैं। हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं और हमें दुनिया भर से सहयोग मिलता है।'

श्रीलंका वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 1 जून को कार्डिफ में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या