ICC World Cup 2019, IND vs SA: यहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण

ICC World Cup 2019, IND vs SA: इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली की बतौर कप्तान असल परीक्षा क्रिकेट के इस महासमर में होगी। कोहली पहली बार विश्व कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। कोहली वनडे में भारत को बतौर कप्तान 68 में से 49 मैच जिता चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 05, 2019 8:31 AM

Open in App

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 जून को साउंथप्टन में विश्व कप-2019 का 8वां मैच खेला जाना है। शुरुआती दो मुकाबले गंवा चुकी साउथ अफ्रीकन टीम के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद अहम है। वहीं भारत भी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगा। 

इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली की बतौर कप्तान असल परीक्षा क्रिकेट के इस महासमर में होगी। कोहली पहली बार विश्व कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। कोहली वनडे में भारत को बतौर कप्तान 68 में से 49 मैच जिता चुके हैं।

टूर्नामेंट का पहला मैच हमेशा अहम होता है। इस बार सामना दक्षिण अफ्रीका से है, जिसका मनोबल इंग्लैंड और बांग्लादेश से हारकर पहले ही टूटा हुआ है। तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर ब्यूरेन हैंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है। हाशिम अमला को पहले मैच में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर की गेंद हेलमेट पर लगी थी। वैसे तमाम दिक्कतों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को हल्के में लेना भूल होगी। मुख्य कोच और शातिर रणनीतिकार रवि शास्त्री अपने खिलाड़ियों को पैर जमीन पर रखने की ताकीद करना नहीं भूलेंगे। ये मुकाबला Star Sports 1 और  Star Sports2 पर देखा जा सकता है। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।

टीमें: 

भारत:विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा। 

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटोन डिकाक, एडेन मार्कराम, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, कागिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेलुक्वायो, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिडी, क्रिस मॉरिस, रासी वान डेर डुसेन।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपक्रिकेट रिकॉर्डभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबीसीसीआईविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या