CWC 2019: किवी ऑलराउंडर टॉम लैथम की नजरें पिता से एक कदम बेहतर प्रदर्शन करने पर

Tom Latham: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम लैथम की नजरें इस वर्ल्ड कप में अपने पिता रॉड लैथम से एक कदम बेहतर प्रदर्शन करने पर

By भाषा | Published: July 04, 2019 3:33 PM

Open in App

चेस्टर ली स्ट्रीट, चार जुलाई: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम लैथम के पिता 1992 विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे और इस विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह मौजूदा चरण में एक कदम आगे जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

न्यूजीलैंड ने कभी भी विश्व कप नहीं जीता है और इंग्लैंड से 119 रन से हारने के बावजूद वह अंतिम चार में पहुंचने के करीब है क्योंकि पाकिस्तान को बांग्लादेश पर असंभव जीत हासिल करने की जरूरत है।

न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट और 33 वनडे खेलने वाले रॉड लैथम उस न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे जो 1992 विश्व कप में पाकिस्तान से हार गयी थी जिसने बाद में ट्रॉफी हासिल की थी।

टॉम ने कहा, 'मैंने उस टूर्नामेंट के बारे में उनसे कई वर्षों तक बात की है और वो भी इसी प्रारूप में खेला गया था। उम्मीद है कि हम उस टीम से एक कदम बेहतर कर सकते हैं।' 

27 वर्षीय टॉम ने बुधवार को टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक जड़ा और उनकी पारी का अंत लियाम प्लंकेट ने किया। उन्होंने कहा, 'क्रीज पर समय बिताना शानदार रहा लेकिन नतीजा हमारे हक में नहीं रहा।'

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या