विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2019 को क्यों करार दिया सबसे 'चुनौतीपूर्ण', जानिए वजह

Virat Kohli: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ये वर्ल्ड कप सबसे चुनौतीपूर्ण होगा और भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से फिट और इसके लिए तैयार हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 21, 2019 5:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ये वर्ल्ड कप होगा सबसे चुनौतीपूर्णवर्ल्ड कप के दौरान परिस्थितियां नहीं बल्कि दबाव को संभालना सबसे महत्वपूर्ण: कोहलीभारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी अपने अभियान की शुरुआत

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 के लिए 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी। उसकी नजरें 2011 के बाद से पहली बार खिताब जीतने पर हैं। इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वर्ल्ड कप से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलने जा रहे कोहली ने फॉर्मेट की वजह से इस वर्ल्ड कप को सबसे चुनौतीपूर्ण करार दिया। 1992 के बाद से पहली बार वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेला जाएगा, जिसमें सभी 10 टीमें एकदूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी और फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 

कोहली ने बताया क्यों होगा या सबसे चुनौतीपूर्ण वर्ल्ड कप

कोहली जिनकी टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, ने कहा, 'ये अपने फॉर्मेट की वजह से अब तक मैं जिन वर्ल्ड कप का हिस्सा रहा हूं उनमें से सबसे चुनौतीपूर्ण होगा। ये एक अलग चुनौती है, जिसे हम टीम को अपनाना होगा।'  

कोहली ने आईपीएल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर कहा कि खिलाड़ी ने अच्छी तरह से आराम किया है और वे इस मेगा इवेंट के लिए पूरी तरह से तरोताजा हैं।

'हमसे जो एकमात्र उम्मीद है वह है अच्छी क्रिकेट खेलना। हम वर्ल्ड कप में बेहद संतुलित और आत्मविश्वासी टीम के रूप में जा रहे हैं। हमारे सभी खिलाड़ी आईपीएल में अच्छी फॉर्म में रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान परिस्थितियां नहीं बल्कि दबाव को संभालना सबसे महत्वपूर्ण बात है। हमारे सभी गेंदबाज तरोताजा हैं और वे थके हुए नहीं है।'

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई हालिया वनडे सीरीज में रनों का अंबार लगा। इस बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, 'हम बड़े स्कोर वाले मैचों की उम्मीद कर रहे हैं। इंग्लैंड में गर्मियों को देखते हुए परिस्थितियां अच्छी होंगी।'  

कोच शास्त्री ने कहा, 'धोनी वर्ल्ड कप में बड़े खिलाड़ी साबित होंगे'

वहीं भारतीय कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप टीम में धोनी के महत्व को लेकर भी चर्चा की। शास्त्री ने कहा, 'एमएस धोनी ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे पल जो मैच का रुख बदल सकते हैं, में वह कीमती होंगे। ये देखना अच्छा रहा कि एमएस धोनी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन पलों में जो मैच का रुख बदल सकते हैं धोनी से बेहतर इस फॉर्मेट में कोई नहीं है। वह वर्ल्ड कप में बड़े खिलाड़ी साबित होंगे।' 

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसी वर्ल्ड कपरवि शास्त्रीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या