ICC World Cup 2019, SL vs SA: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया, दर्ज की टूर्नामेंट की दूसरी जीत

ICC World Cup 2019, SL vs SA Live Update: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच चेस्टर-ले स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 35वां मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: June 28, 2019 22:18 IST

Open in App

शानदार गेंदबाजी के बाद फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 96) और हाशिम अमला (नाबाद 80) की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम ने चेस्टर-ले स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 35वां मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था और श्रीलंकाई टीम को 49.3 ओवर में 203 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। 204 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीकी टीम ने 37.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका की टीम की आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के अपने 8वें मुकाबले में दूसरी जीत दर्ज की। टीम 8 मैचों में दो जीत के साथ 5 अंक हासिल करते हुए आठवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं श्रीलंकाई टीम की इस हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई। टीम ने 7 मैचों में तीन हार और दो जीत के साथ 6 अंक हासिल किए हैं। श्रीलंका के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ऐडेन मार्कराम, रासी वॉन डर डुसेन, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबादा, इमरान ताहिर।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), आविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपश्रीलंका क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमदिमुथ करुणारत्नेफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या