CWC 2019: चार मैच हुए बारिश से रद्द, सौरव गांगुली ने दी इस समस्या से निपटने के लिए खास 'सलाह'

Sourav Ganguly: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड का मैच रद्द होने के बाद बारिश की समस्या से निपटने के लिए दी खास सलाह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2019 3:41 PM

Open in App

वर्ल्ड कप 2019 में बारिश सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है और अब तक 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाने वाला मैच भी बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा।

भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश में धुलने के बाद सौरव गांगुली ने एक ऐसे बदलाव की सलाह दी है, जिससे ग्राउंड स्टाफ को बारिश रुकने के बाद पिच को जल्द खेलने लायक बनाने में मदद मिलेगी।

गांगुली ने बताया बारिश के दौरान अपनानी चाहिए कौन सी टिप्स

भारत-न्यूजीलैंड मैच में कमेंट्री के दौरान सौरव गांगुली ने कहा, 'भारत में ईडन गार्डंस में जो कवर्स प्रयोग किए जाते हैं, वे इंग्लैंड से ही हैं। इनका इंग्लैंड में प्रयोग का मतलब कुल कीमत का आधा खर्च होता, वह भी टैक्स फ्री। इसलिए उन्हें इसका प्रयोग यहां करना चाहिए था।' 

भारत में हम सभी मैचों के लिए इसका प्रयोग करते हैं, 'जिससे मैच रुकने पर हम 10 मिनट में खेल शुरू कर सकते हैं। ये बहुत ही हल्के कवर्स होते हैं और इन्हें उठाना मुश्किल नहीं होता है। आपको ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं होती है। भारत में पहले जो नीले कवर प्रयोग होते थे, उनके लिए 10 गुना ज्यादा समय और लोग लगते थे।'

सौरव गांगुली ने कहा, 'ईडन गार्डंस और लॉर्ड्स में जो कवर प्रयोग किए जाते हैं वे पारभासी कवर होते हैं, जिसमें से प्रकाश गुजर सकता है। अगर आप इनका प्रयोग आउटफील्ड को ढंकने में करें, तो इससे घास सूखती नहीं और न ही इसका रंग हरे से भूरा होता है। इतने महत्वपूर्ण मैच, खासतौर पर वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड जैसे देश में, जहां बारिश इतनी जल्दी होती है, इन कवर्स को रखना बहुत महत्वपूर्ण है, विशेष कर आउटफील्ड के लिए।'

हालांकि गांगुली ने साथ ही ये भी कहा कि भारत-न्यूजीलैंड जैसे मैचों में ग्राउंड स्टाफ ज्यादा कुछ कर नहीं सकते हैं क्योंकि ट्रेंटब्रिज में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही थी। 

टॅग्स :सौरव गांगुलीभारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या