CWC 2019: सानिया मिर्जा का पति शोएब मलिक के वनडे संन्यास पर भावुक संदेश, कहा, 'मुझे और बेटे को आप पर गर्व है'

Shoaib Malik: पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक के वनडे क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद पत्नी सानिया मिर्जा ने शेयर किया उनके नाम भावुक संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 06, 2019 12:14 PM

Open in App

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के वनडे क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद उनके नाम एक भावुक संदेश साझा किया है। शोएब मलिका ने आईसीसी वर्ल्ड कप में शुक्रवार को लॉर्ड्स में पाकिस्तान की बांग्लादेश पर 94 रन से जीत के तुरंत बाद वनडे से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।

मलिक ने वनडे से संन्यास के अपने ऐलान पर कहा, 'आज मैं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। उन सभी खिलाड़ियों जिनके साथ मैं खेला, उन सभी कोच जिनके अंडर में ट्रेनिंग की, परिवार, दोस्त, मीडिया और स्पॉन्सरो को शुक्रिया देता हूं। सबसे महत्वपूर्ण मेरे फैंस, मैं आप सबको प्यार करता हूं। #पाकिस्तानजिंदाबाद।'

सानिया ने शोएब के नाम शेयर किया इमोशनल संदेश

शोएब मलिक के संन्यास का ऐलान करते ही ट्विटर पर उन्हें क्रिकेट हस्तियों और पत्नी सानिया मिर्जा ने एक शानदार करियर के लिए बधाई दी। 

सानिया ने कहा, 'हर कहानी का एक अंत होता है, लेकिन जिंदगी में, हर अंत एक नई शुरुआत है, शोएब मलिक, आपने अपने देश के लिए गर्व के साथ 20 साल खेला और आप सम्मान और विनम्रता के साथ ऐसा करना जारी रखें। इजहान और मैं आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर गौरवान्वित हैं, लेकिन साथ ही आप जो हैं उसके लिए भी।'

शोएब मलिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियो द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी साझा किए शोएब मलिक के नाम संदेश

न सिर्फ सानिया मिर्जा बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने भी शोएब मलिक के संन्यास के बाद उनके शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इनमें पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, वर्तमान खिलाड़ियों में मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, वहाब रियाज और शादाब खान शामिल हैं।

मैच के बाद शोएब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं वनडे क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। मैंने पाकिस्तान के आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद संन्यास लेने का फैसला कुछ साल पहले ले लिया था।' 

मलिक ने कहा कि वनडे फॉर्मेट छोड़ने से उन्हें अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने और टी20 क्रिकेट पर फोकस करने का मौका मिलेगा। 

उन्होंने कहा, 'मैं दुखी हूं कि मैं क्रिकेट का ये फॉर्मेट छोड़ रहा हूं, जिसे मैंने प्यार किया था लेकिन मैं खुश भी हूं कि मुझे परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा। साथ ही इससे मुझे टी20 पर फोकस करने का भी मौका मिलेगा।'

मलिक ने अपने वनडे डेब्यू अक्टूबर 1999 में किया था। शोएब मलिक को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। 

37 वर्षीय शोएब मलिक ने 287 वनडे मैचों में 34.55 के औसत से 7534 रन बनाए, जिनमें 9 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। 

टॅग्स :सानिया मिर्ज़ाशोएब मलिकपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या