ICC World Cup 2019: प्वाइंट्स टेबल में खुला साउथ अफ्रीका का खाता, जानें 15 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल, टॉप बॉलर और बैट्समैन

ICC World Cup 2019 points table: अब तक 15 मैच खेले जा चुके हैं और पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम है कहां, जानिए पूरी लिस्ट...

By सुमित राय | Published: June 11, 2019 10:48 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 10 जून तक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं।15वें मैच में साउथ अफ्रीका का खाता खुला, जो अपने शुरुआती तीन मैच हार चुकी है।बारिश के कारण साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मैच रद्द हो गया था।

आईसीसी विश्व कप-2019 का 15वां मैच दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेला गया, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और साउथ अफ्रीका ने बैटिंग शुरू की।

कैरेबियाई गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी ओपनर्स को खूब परेशान किया और हाशिम अमला सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एडेन मार्कराम भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। दोनों बल्लेबाजों को शेल्डन कॉट्रेल ने आउट किया और विंडीज को शानदार शुरुआत दिलाई।

हालांकि वेस्टइंडीज की शानदार शुरुआत पर बारिश ने पानी फेर दिया और अभी सिर्फ 7.3 ओवर का मैच हुआ था तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति न बनता देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।

साउथ अफ्रीकी टीम का खाता खुला

अगर प्वाइंट टेबल की बात करें तो मैच रद्द होने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम का खाता खुला और उसे एक अंक मिला। साउथ अफ्रीकी टीम तीन हार और एक मैच रद्द होने के बाद अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं विंडीज टीम तीन मैचों में एक जीत, एक हार और एक रद्द मैच के साथ तीन अंक हासिल किए हैं और पांचवें नंबर पर मौजूद है।

न्यूजीलैंड तीन लगातार जीत के साथ टॉप पर

न्यूजीलैंड की टीम अपने तीनों मैच जीतकर अंकतालिका में 6 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। जबकि इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार-चार अंक है, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड दूसरे, भारत तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर मौजूद है।

ICC World Cup 2019: जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन है कहां

टीममैच खेलेजीतेहारेड्रॉ/रद्दनेट रन रेटप्वाइंट्स
न्यूजीलैंड3300+2.1636
इंग्लैंड3210+1.3074
भारत2200+0.5394
ऑस्ट्रेलिया3210+0.4834
वेस्टइंडीज3111+2.0543
श्रीलंका3111-1.5173
पाकिस्तान3111-2.4123
बांग्लादेश3120-0.7142
दक्षिण अफ्रीका4031-0.9501
अफगानिस्तान3030-1.4930

सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शाकिब टॉप पर

इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन टॉप पर बने हुए हैं, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 260 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेसन रॉय हैं जिन्होंने अब तक तीन मैचों में 215 बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के ही जोस बटलर (185) तीसरे स्थान पर हैं। 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 260 रनजेसन रॉय (इंग्लैंड) - 215 रनजोस बटलर (इंग्लैंड) - 185 रनरोहित शर्मा (भारत) - 179 रनजो रूट (इंग्लैंड) - 179 रन

सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में लॉकी फर्ग्युसन का जलवा

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 4 विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उन्होंने 8 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में किवी गेंदबाजी मैट हेनरी हैं, जिनके खाते में 7 विकेट हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में खेले तीन मैचों में सात विकेट अपने नाम किए हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट

लॉकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड) - 8 विकेटमैट हेनरी (न्यूजीलैंड) - 7 विकेटमिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 7 विकेटजिमी नीशम (न्यूजीलैंड)-6 विकेटओशाने थॉमस (वेस्टइंडीज) - 6 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या