ICC World Cup 2019 Points Table: पाकिस्तान की जीत से बदला गणित, जानिए 33 मैचों के बाद कौन सी टीम है कहां

ICC World Cup 2019, Points Table: पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत से कितना बदला पॉइंट्स टेबल, जानिए 33 मैचों के बाद कौन सी टीम है टॉप पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2019 10:52 AM

Open in App

पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में बुधवार को बर्मिंघम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखीं।

पाकिस्तान की जीत से मेजबान इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, जो उसे ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ खेलने हैं। ICC Cricket World Cup 2019: जानिए कितना बदला पॉइंट्स टेबल 

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराते हुए 7 मैचों में तीसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठा स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया अब भी 7 मैचों में 6 जीत के साथ टॉप पर है, न्यूजीलैंड 7 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे, भारत 5 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे और इंग्लैंड 7 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। 

वहीं बांग्लादेश की टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ पांचवें, पाकिस्तान छठे, श्रीलंका 6 मैचों में 2 जीत के साथ सातवें, विंडीज 6 मैचों में एक जीत के साथ आठवें, दक्षिण अफ्रीका 7 मैचों में एक जीत के साथ नौवें और अफगानिस्तान सभी सातों मैचों गंवाते हुए आखिरी पायदान पर है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

ऑस्ट्रेलिया7610012+0.906
न्यूजीलैंड7510111+1.028
भारत540019+0.809
इंग्लैंड743008+1.051
बांग्लादेश733017-0.133  
पाकिस्तान733017-0.976 
श्रीलंका622026+1.119 
वेस्टइंडीज614013+0.190
दक्षिण अफ्रीका715013-0.324
अफगानिस्तान707000-1.634

ICC World Cup 2019: टॉप-5 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-500 रन2.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-496 रन3.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-476 रन4.जो रूट (इंग्लैंड)-432 रन5.केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)-373 रन

ICC World Cup 2019: टॉप-5 गेंदबाज

1.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-19 विकेट2.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-16 विकेट3.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-16 विकेट4.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-15 विकेट5.मार्क वुड (इंग्लैंड)-13 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या