ICC World Cup 2019 Points Table: जानिए 25 मैचों के बाद टीम इंडिया है कहां, कौन हैं टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

ICC World Cup 2019 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 25 मैचों के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर कुछ-कुछ साफ होने लगी है, जानिए कौन सी टीम है कहां

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 20, 2019 1:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैदक्षिण अफ्रीका की टीम 6 मैचों में से 4 हार के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से हुई 'बाहर'भारतीय टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है बरकरार

न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की पॉइंट्स टेबल में फिर से अपनी बादशाहत कायम कर ली है। न्यूजीलैंड ने केन विलियम्सन के नाबाद शतक की मदद से बुधवार को खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराते हुए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस टीम की सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें लगभग खत्म कर दी हैं। 

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर प्रति पारी के मैच में 6 विकेट पर 241 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी वॉन ने सर्वाधिक 67 जबकि हाशिम अमला ने 55 रन की पारी खेली। 

इसके जवाब में एक समय न्यूजीलैंड ने भी अपने 5 विकेट 137 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (106*) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (60) के बीच हुई छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।

ICC Cricket World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल में कौन है कहां

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25 मैचों के बाद न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों में 4 जीत और 9 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। दूसरे और तीसरे नंबर पर 4-4 मैच जीतने वाली क्रमश: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं। भारत ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और वह चौथे स्थान पर है। 

इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को हराते हुए बांग्लादेश की टीम पांचवें स्थान पर है। श्रीलंकाई टीम छठे, वेस्टइंडीज सातवें, दक्षिण अफ्रीका 6 मैचों में 4 हार और एक जीत के साथ आठवें, पाकिस्तान 5 मैचों में एक जीत के साथ नौवें और अफगानिस्तान की टीम 5 मैचों में सभी मैच गंवाते हुए आखिरी पायदान पर है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

न्यूजीलैंड540019+1.591
इंग्लैंड541008+1.862
ऑस्ट्रेलिया541008+0.812
भारत430017+1.029
बांग्लादेश522015-0.270  
श्रीलंका512024-1.778 
वेस्टइंडीज513013+0.272 
दक्षिण अफ्रीका614013-0.193
पाकिस्तान513013-1.933
अफगानिस्तान505000-2.089

ICC Cricket World Cup 2019: टॉप-5 बल्लेबाज

1.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-384 रन2.जो रूट (इंग्लैंड)-367 रन3.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-343 रन4.रोहित शर्मा (भारत)-319 रन5.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-281 रन

ICC Cricket World Cup 2019: टॉप-5 गेंदबाज

1.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-13 विकेट2.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-13 विकेट3.जोफ्रा आर्चर (वेस्टइंडीज)-12 विकेट4.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-11 विकेट5.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-11 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या