World Cup 2019, NZ vs WI: शाई होप की तूफानी पारी, वेस्टइंडीज ने कूट डाले 421 रन

World Cup 2019, NZ vs WI: होप 86 गेंदों में 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने तक वेस्टइंडीज ने 35.4 ओवर में 267 रन बना लिए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 28, 2019 7:14 PM

Open in App

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 मई को ब्रिस्टल में अभ्यास मैच के दौरान 421 रन बना डाले। वेस्टइंडीज की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने तूफानी शतक जड़ा।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और इविन लुइस ने पहले विकेट के लिए 59 रन जुटाए। क्रिस गेल (36) के आउट होने पर शाई होप बल्लेबाजी के लिए आए और लुइस के साथ शानदार साझेदारी की। लुइस (50) अर्धशतक पूरा कर पवेलियन लौट गए।

उनके बाद ड्वेन ब्रावो (25) और शिमरॉन हेटमायर (27) ने भी टीम के खाते में अपना योगदान देने की कोशिश की। होप 86 गेंदों में 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे। होप के आउट होने तक वेस्टइंडीज ने 35.4 ओवर में 267 रन बना लिए थे। टीम के हाथ में अभी 5 विकेट शेष थे।

कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार स्थिति का फायदा उठाते हुए 32 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं आंद्रे रसेल ने भी आईपीएल फॉर्म को कायम रखते हुए 25 बॉल पर 10 बाउंड्री की मदद से 54 रन ठोक डाले। 

टॉप और मिडिल ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन के बाद कार्लोस ब्रैथवेट (24) और एश्ले नर्स (21) ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विंडीज ने 49.2 ओवर में 421 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट को 4 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा मैट हेनरी ने 2, जबकि जेम्स नीशम और मिचेल सैंटनर ने 1-1 शिकार किया।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपवेस्टइंडीजवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआंद्रे रसेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या