ICC World Cup Match 3 New Zealand vs Sri Lanka: वर्ल्ड कप में 10 बार भिड़े हैं न्यूजीलैंड-श्रीलंका, जानिए कौन पड़ा है भारी

New Zealand vs Sri Lanka: वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा, जानिए इन दोनो की भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 01, 2019 7:12 AM

Open in App
ठळक मुद्देवर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की भिड़ंत श्रीलंका सेइन दोनों के बीच हुए 98 मैचों में न्यूजीलैंड ने 48 और श्रीलंका ने जीते 41 मैच

2015 वर्ल्ड कप की उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम 1996 के विजेता श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार (1 जून) को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

हालांकि इन दोनों को ही टीमों को खिताब के प्रबल दावेदारों में नहीं माना जा रहा है, लेकिन वे अपने प्रदर्शन से ऊंची रैंक की टीमों को कड़ी टक्कर जरूर देना चाहेंगे। 

न्यूजीलैंड की टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद है और वह बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर कर सकती है। वहीं श्रीलंकाई टीम नए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के नेतृत्व में पुनरुत्थोन की कोशिशों में लगी है। न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने की कोशिशों में लगी है।

New Zealand vs Sri Lanka: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए कुल 98 मैचों में से न्यूजीलैंड ने 48 जबकि श्रीलंका ने 41 मैच जीते हैं, एक मैच टाई रहा जबकि 8 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले। वहीं वर्ल्ड कप में इन दोनों के बीच खेले गए 10 मैचों में से न्यूजीलैंड ने 4 जबकि श्रीलंका ने 6 मैच जीते हैं। 

कुल मैच: 98न्यूजीलैंड ने जीते: 48श्रीलंका ने जीते: 41टाई: 1कोई परिणाम नहीं: 8

New Zealand vs Sri Lanka: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 10

न्यूजीलैंड ने जीते: 4

श्रीलंका ने जीते: 6

टाई: 0

कोई परिणाम नहीं: 0

कब खेला जाएगा मैच

01 जून, 3 PM (भारतीय समयानुसार)

कहां खेला जाएगा मैच

सोफिया गार्डंस, कार्डिफ

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, जिमी नीशम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

श्रीलंका की टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, कुशल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, कुशल मेंडिस, इसुरू उदाना, मिलिंदा श्रीवर्धने, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, लाहिरू थिरिमाने, जैफ्री वेंडरसे, नुवान प्रदीप और सुरंगा लकमल।

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपकेन विलियम्सनदिमुथ करुणारत्ने

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या