IND vs NZ: धोनी-जडेजा ने भारत की हार के बावजूद किया कमाल, सचिन-गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ रचा नया इतिहास

MS Dhoni and Ravindra Jadeja: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़ते हुए रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 11, 2019 1:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देरवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 रन की साझेदारी कीजडेजा और धोनी ने बनाया वर्ल्ड कप में सातवें विकेट की साझेदारी का सबसे बड़ा रिकॉर्डरवींद्र जडेजा ने खेली 77 रन की पारी, धोनी ने बनाए 72 गेंदों में 50 रन

भारतीय टीम को भले ही न्यूजीलैंड के हाथों आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में 18 रन से शिकस्त मिली हो लेकिन रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने अपनी शानदार साझेदारी से वर्ल्ड कप क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया।

न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 240 रन के जवाब में भारतीय टीम ने एक समय अपने 4 विकेट 24 रन पर और 6 विकेट 92 रन पर गंवा दिए, लेकिन इसके बाद धोनी और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करते हुए भारत के लिए उम्मीदें जगा दी थीं। 

जडेजा ने 59 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन और धोनी ने 72 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।

धोनी-जडेजा ने साझेदारी से रचा नया इतिहास

धोनी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। ये वर्ल्ड कप में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड है। इन दोनों ने अफगानिस्तान के शाईमान अनवर और अमजद जावेद द्वारा आयरलैंड के खिलाफ 2015 में सातवें विकेट के लिए की गई 107 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।

वर्ल्ड कप में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

111 एमएस धोनी- रवींद्र जडेजा v न्यूजीलैंड 2019*107 शाईमान अनवर - अमजद जावेद v आयरलैंड 2015107 अमजाद जावेद - नासिर अजीज v वेस्टइंडीज 2015102 स्टीव स्मिथ - नाथन कॉल्टर नाइल v वेस्टइंडीज 2019

रवींद्र जडेजा ने पांच साल बाद अपना पहला अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2014 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी खेली थी। 

धोनी-जडेजा ने तोड़ा सचिन-गांगुली का रिकॉर्ड

साथ ही धोनी-जडेजा की साझेदारी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने सचिन-गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कीनिया के खिलाफ 103 रन जोड़े थे। 

जडेजा ने आठवें नंबर पर बैटिंग का रिकॉर्ड बनाया

इसके साथ ही जडेजा वर्ल्ड कप में आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ा और दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रिकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की पारी खेलने वाले नाथन कॉल्टर नाइल के नाम है।

वर्ल्ड कप में आठवें नंबर पर सर्वाधिक स्कोर 

92-नाथन कॉल्टर नाइल vs वेस्टइंडीज, 201977-रवींद्र जडेजा vs न्यूजीलैंड, 201972-हीथ स्ट्रीक vs न्यूजीलैंड, 2013 

 

टॅग्स :रवींंद्र जडेजाएमएस धोनीभारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या