धोनी के फैन हुए कुलदीप यादव, कहा, 'माही के पास हर समस्या का समाधान, वह टीम की रीढ़ हैं'

Kuldeep Yadav: भारत के युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी को लेकर कहा है कि उनके पास हर समस्या का समाधान होता है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 28, 2019 11:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देकुलदीप यादव ने कहा है कि एमएस धोनी के पास हर समस्या का समाधान मौजूद होता हैकुलदीप ने कहा कि धोनी की मौजदूगी से टीम के हर खिलाड़ी को होता है फायदाकुलदीप ने एमएस धोनी और विराट कोहली को बताया टीम इंडिया की रीढ़

भारतीय टीम की कमान भले ही विराट कोहली के हाथों में हो, लेकिन अब भी मुश्किल परिस्थितियों में जो खिलाड़ी सबसे अहम भूमिका निभाता है, उसका नाम है एमएस धोनी। धोनी अब 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के साथ चौथी बार मेगा इवेंट में खेलने को तैयार हैं।

टीम इंडिया के युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा है कि एमएस धोनी के पास हर समस्या का समाधान है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा कि जब भी आपको कोई संशय हो तो धोनी के पास जाना चाहिए।

धोनी के होने से कैसे मिलती है मदद, कुलदीप ने किया खुलासा

कुलदीप ने धोनी के बारे में कहा, 'मैं कहूंगा कि जब भी किसी संशय में हों तो धोनी के पास पहुंचें। उनके पास हर समस्या का समाधान है। हर कोई उनकी (धोनी) तरफ देखता है।' 

कलाई के स्पिनर ने कहा, 'जब मैं गेंदबाजी करता हूं, तो कभी-कभी मुझे फील्ड सजाने में मुश्किल आती है। तब मैं माही भाई की तरफ देखता हूं और वे तुरंत समझ जाते हैं कि मुझे मदद की जरूरत है। वह मेरे पास आते हैं और मेरी मदद करते हैं। वे सिर्फ मेरी नहीं टीम में हर खिलाड़ी की मदद करते हैं।' 

धोनी कैसे बल्लेबाजों की मानसिकता समझते हैं और मैच की परिस्थितियों के हिसाब से योजना बनाते हैं, पर कुलदीप ने कहा, 'माही भाई एक बल्लेबाज की बॉडी लैंग्वेज को बहुत तेजी से समझते हैं और फिर वह हमे बताते हैं कि किन जगहों पर गेंदबाजी करनी है। और ये बात हमारे लिए फायदेमंद होती है। कोहली और धोनी हमारी टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। धोनी हमें आजादी देते हैं जबकि कोहली हमारा आत्मविश्वार बढ़ाते हैं।'

टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाजों की तरह ही धोनी भी 2019 वर्ल्ड कप के पहले प्रैक्टिस मैच में फ्लॉप रहे और सिर्फ 17 रन ही बना सके। भारत को इस मैच में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से हराया था। 

टॅग्स :कुलदीप यादवएमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या