ICC World Cup 2019: शमी ने ली हैट्रिक, लेकिन 2 विकेट चटकाने वाले बुमराह बने प्‍लेयर ऑफ द मैच, जानिए क्‍यों?

ICC World Cup 2019: शमी ने विश्व कप-2019 के 28वें मैच में 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके। बावजूद इसके जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 23, 2019 5:48 PM

Open in App

अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून को मोहम्मद शमी ने हैट्रिक झटक भारत को जीत दिलाई। शमी ने विश्व कप-2019 के इस 28वें मैच में 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके। बावजूद इसके 2 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया। इसके साथ ही फैंस के बीच सवाल खड़ा हो गया, कि शमी को ये अवॉर्ड क्यों नहीं दिया गया?

बता दें कि रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी के दम टीम ने 28.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 106 रन बना लिए थे। यहां से अफगानिस्तान बेहद मजबूत नजर आ रहा था। दोनों बल्लेबाजों की निगाहें गेंद पर जम चुकी थीं। ऐसे में ये साझेदारी जल्द तोड़नी जरूरी थी।

बुमराह ने अगली 29वें ओवर की चौथी गेंद पर रहमत शाह (36) को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट कराया। वहीं बुमराह ने छठी बॉल पर शाहिदी को खुद ही कैच आउट किया। अफगानिस्तान अपने जमे हुए बल्लेबाजों को खो चुका था, जहां से भारत के लिए जीत का रास्ता खुल गया। बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.90 की रही।

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 में शनिवार को रोमांचक मैच में मोहम्मद शमी की हैट्रिक के दम 11 रन से जीत दर्ज की। साउथम्पटन के रोज बाउल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 49.5 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गया।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपमोहम्मद शमीजसप्रीत बुमराहभारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या