ICC वर्ल्ड कप 2019: केविन पीटरसन ने चुनी अपनी दो पसंदीदा टीमें, जानिए किन टीमों के लिए नाम

Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने वर्ल्ड कप 2019 की विजेता टीम को लेकर अपनी पसंदीद टीमों के नाम बताए हैं

By भाषा | Published: May 30, 2019 1:21 PM

Open in App

लंदन, 30 मई: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के अनुसार इयोग मोर्गन की अगुवाई में बदली बदली नजर आ रही इंग्लैंड और भारतीय टीम विश्व कप की प्रबल दावेदार हैं जबकि ‘छुपी रुस्तम’ ऑस्ट्रेलिया और 'उलटफेर में माहिर' वेस्टइंडीज की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

विजेता का कयास लगाने के सवाल पर पीटरसन ने कहा, 'इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया छिपी रुस्तम है और वेस्टइंडीज उलटफेर कर सकती है।' 

आईसीसी विश्व कप गुरुवार से शुरू हो रहा है जिसमें इंग्लैंड का सामना पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से होगा। मोर्गन के साथ खेल चुके पीटरसन ने मौजूदा इंग्लैंड टीम का कायाकल्प करने के लिये मोर्गन की तारीफ की।

उन्होंने कहा, 'इयोन मोर्गन ने टीम को बदल दिया। मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि मैं उनके साथ खेल चुका हूं। हमने इस बारे में बात की है कि हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा।'

उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लग रहा है। वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेल रहे हैं और उनमें नाकामी का खौफ नहीं है। उनकी नाकामी पर आलोचना नहीं की जाती।'

पीटरसन ने कहा, 'लोग पहले ही कह रहे हैं कि इंग्लैंड विश्व कप जीत रहा है। यही दिक्कत है। मैं मंगलवार को ही इंग्लैंड लौटा और मैने दबाव देखा। मैं इस दबाव को झेल चुका हूं तो मैं समझ सकता हूं।'

टॅग्स :केविन पीटरसनआईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या