ICC World Cup 2019: टीम इंडिया को राहत, चोट से जूझ रहे केदार जाधव हुए फिट घोषित

Kedar Jadhav: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले बड़ी राहत मिली है और चोट से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव को फिट घोषित कर दिया गया है,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 18, 2019 12:08 PM

Open in App

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव के वर्ल्ड कप खेलने पर छाए संशय के बादल छंट गए हैं और उन्हें 22 मई को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड रवाना होने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।

34 वर्षीय जाधव को चेन्नई सुपरकिंग्स के आखिरी आईपीएल लीग मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी और वह भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की देखरेख में इससे उबर रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिजियो ने बीसीसीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट में जाधव को फिट करार दिया है। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, केदार जाधव और पैट्रिक फारहर्ट पिछले हफ्तें मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में पहुंचे थे, कुछ ट्रेनिंग सेशन के बाद जाधव ने गुरुवार सुबह एमसीए के बीकेसी फैसिलिटी में फारहार्ट द्वारा किए गए फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया।

केदार जाधव के नाम 59 वनडे में 43.50 के औसत और 102.50 से शानदार स्ट्राइक रेट से से बनाए गए 1174 रन दर्ज हैं, जिनमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इस रिकॉर्ड को देखते हुए जाधव भारत के लिए वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जा रहे हैं। 

यही नहीं अपने अजीगोबरीब गेंदबाजी ऐक्शन के लिए चर्चित जाधव ने 27 विकेट भी झटके हैं। इस वजह से वर्ल्ड कप में वह विराट कोहली के लिए एक बेहतरीन पार्ट टाइम स्पिनर विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं। 

30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी।

टॅग्स :केदार जाधवआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या