IND vs WI: क्रिस गेल ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, बदल दिया है संन्यास का फैसला

Chris Gayle: वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के पास भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रचने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2019 1:09 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस गेल ने अब तक 295 वनडे मैचों में 10345 रन बनाए हैंगेल के पास वनडे में सबसे कामयाब विंडीज बल्लेबाज बनने का है मौकावेस्टइंडीज के लिए अब तक वनडे में ब्रायन लारा ने सर्वाधिक 10405 रन बनाए हैं

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल जब गुरुवार को भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में उतरेंगे तो उनके पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। 

क्रिस गेल ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 87 रन की जोरदार पारी खेली थी और अपनी इस लय को भारत के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे। 

क्रिस गेल के पास ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

गेल के नाम अब तक 295 मैचों में 10345 रन दर्ज हैं और वह वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ब्रायन लारा के बाद दूसरे नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ मैच के दौरान गेल के पास लारा को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज का सबसे कामयाब बल्लेबाज बन जाने का मौका होगा।

लारा के नाम वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 10405 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अगर गेल भारत के खिलाफ 61 रन बना लेते हैं तो वह लारा को पीछे छोड़ते हुए वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं। 

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

ब्रायन लारा-299 मैच-10405 रनक्रिस गेल-295 मैच-10345 रन*शिवनारायण चंद्रपॉल-268 मैच-8778 रनडेसमंड हेंस-237 मैच-8648 रनविवियन रिचर्ड्स-187 मैच-6721 रन

गेल ने बदला वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला

इससे पहले क्रिस गेल ने बुधवार को वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का अपना फैसला बदल दिया और कहा है कि वह अगस्त-सितंबर में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। गेल ने इस साल फरवरी में कहा था कि वर्ल्ड कप उनका आखिरी वनडे टूर्नामेंट होगा।

गेल ने साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट खेलने के भी संकेत दिए, जो पिछले पांच सालों में उनका पहला टेस्ट मैच होगा। गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

टॅग्स :क्रिस गेलब्रायन लारावेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपभारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या