IND vs PAK: सचिन तेंदुलकर ने दिए भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता के संकेत, बताया दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर

Sachin Tendulkar: भारतीय के दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर ने भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता के संकेत दिए हैं, बताया दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2019 01:44 PM2019-06-14T13:44:25+5:302019-06-14T13:44:25+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: Sachin Tendulkar hints at winner, tells difference between two teams | IND vs PAK: सचिन तेंदुलकर ने दिए भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता के संकेत, बताया दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर

भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता को लेकर सचिन ने दिए संकेत

googleNewsNext
Highlightsभारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को होगी भिड़ंतसचिन तेंदुलकर ने इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर दिए विजेता के संकेत वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी 6 मैच जीती है

आईसीसी वर्ल्ड कप में अब सारा ध्यान भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच पर खिसक गया है। भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का तीसरा मैच नॉटिंघम में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश में धुल गया।  

भारत-पाकिस्तान मैच से कुछ दिन पहले ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस मैच को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। हालांकि सचिन ने सीधे तौर पर तो विजेता का नाम नहीं बताया लेकिन उन्होंने इस बात के संकेत जरूर दे दिए कि रविवार को खेले जाने वाले इस मैच की विजेता कौन सी टीम होगी।  

सचिन ने दिए भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता के संकेत

सचिन ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग भारत ने सभी में अच्छा प्रदर्शन किया है...जब वे सभी चीजें सही करते हैं तो उन्हें हराना कठिन हो जाता है और मुझे नहीं लगता कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी इस चीज में बदलाव होगा।'

साथ ही सचिन ने इन दोनों टीमों के बीच अंतर बताते हुए कहा कि भारतीय टीम दबाव को बेहतर ढंग से झेल सकती है। 

सचिन ने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का मैच देख रहा था। उन्होंने कई साझेदारियां बनाईं, लेकिन फिर महत्वपूर्ण मौकों पर ढेरों विकेट गंवाए। इसलिए जब भी पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में आना होगा तो वे चीजें उनके दिमाग में होंगी। वे सेचोंगे कि हमें विकेट नहीं खोनी चाहिए, हमें ये मैच नहीं हारना चाहिए। मेरे लिए दोनों टीमों में यही अंतर है। आप भारत को दबाव के क्षणों में विकेट खोते हुए बहुत कम देखेंगे।' 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 308 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम एक समय 136/2 के स्कोर के साथ अच्छी स्थिति में थी, लेकिन फिर उन्होंने 24 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अंत में जब कप्तान सरफराज अहमद और वहाब रियाज पाकिस्तान को जीत के करीब ले आए तो उसने फिर से 2 रन के अंदर 3 विकेट गंवाते हुए मैच 41 रन से गंवा दिया।

वहीं दूसरी ओवर विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अब तक शानदार फॉर्म में रही है। भारत ने अपने पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को मात दी है। भारत के लिए शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या समेत सभी स्टार बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं।

हालांकि शिखर धवन के चोटिल होने से भारत के सामने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी गैरमौजूदगी से निपटने का टेंशन होगा। 

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी वर्ल्ड कप मैच हारी ही नहीं है। अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 6 मैचों में से सभी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।

Open in app