ICC World Cup 2019, IND vs PAK: रोहित-राहुल ने रचा नया कीर्तिमान, विश्व कप इतिहास में कभी ना हुआ था ऐसा

ICC World Cup 2019, IND vs PAK: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। इन दोनों बल्लेबाजों ने वो कारनामा किया, जो अब तक विश्व कप में कभी नहीं हुआ था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 16, 2019 4:22 PM

Open in App

पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इतिहास रच दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने वो कारनामा किया, जो अब तक विश्व कप में कभी नहीं हुआ था। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। ऐसा पहली बार हुआ जब विश्व कप में भारत के लिए शुरुआती विकेट के लिए कभी 100 या उससे ज्यादा रन बने हों।

बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भारत के खिलाफ विश्व कप लीग मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान की टीम में शादाब खान और इमाद वसीम की वापसी हुई है।

ये विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए छठी शतकीय साझेदारी भी रही।

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 100+ ओपनिंग साझेदारी:175* डेसमंड हायनस - ब्रायन लारा, मेलबर्न (1992)147 आर स्मिथ - मिचेल अर्थटन, कराची (1996)146 डेविड वॉर्नर - आरोन फिंच टॉन्टन (2019)136 रोहित शर्मा - केएल राहुल, मैनचेस्टर (2019)132 गॉर्डन ग्रीनेज - डेसमंड हायनस, ओवल (1979)115 ग्रीम फ्लावर - क्रिस टावरे, मैनचेस्टर (1983)

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तानभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमविराट कोहलीसरफराज अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या