ICC World Cup 2019, IND vs NZ: फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का खतरा

इस सप्ताह के अधिकतर समय के लिए नॉटिंगम क्षेत्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को दोपहर तक हल्की बारिश होगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 11, 2019 6:45 PM

Open in App

टीम इंडिया 13 जून को ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप-2019 का 18वां मैच खेलेगी। इस मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि दोपहर के बाद बारिश थम सकती है। ऐसे में ओवरों में कटौती की जा सकती है।

इस सप्ताह के अधिकतर समय के लिए नॉटिंगम क्षेत्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को दोपहर तक हल्की बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान के 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 106 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 55 मुकाबलों में भारत, जबकि 45 में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। 5 मुकाबले बेनतीजा, जबकि 1 टाई रहा है। इन दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड की धरती पर तीनों मैच विश्व कप के दौरान ही खेले गएऔर इन सभी में कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा है।

विजय रथ पर सवार टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ फतह हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड अपने तीनों मैच जीत चुका है। विश्व कप-2015 में न्यूजीलैंड ने फाइनल तक का सफर किया था, जहां खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस विश्व कप टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। भारत के लिए बुरी खबर ये है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते मैच में नहीं खेल सकेंगे।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबीसीसीआईक्रिकेट रिकॉर्डभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीममौसम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या