ICC World Cup 2019, IND vs ENG, Predicted Playing XI: ऋषभ पंत को मिलेगा टीम में मौका? जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019, IND vs ENG, Predicted Playing XI: दोनों टीमों के बीच अब तक 99 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 53, जबकि इंग्लैंड ने 41 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं 3 मैच बेनतीजा, जबकि 2 टाई रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 30, 2019 08:27 AM2019-06-30T08:27:11+5:302019-06-30T08:27:11+5:30

ICC World Cup 2019, India vs England, Predicted Playing XI: | ICC World Cup 2019, IND vs ENG, Predicted Playing XI: ऋषभ पंत को मिलेगा टीम में मौका? जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019, IND vs ENG, Predicted Playing XI: ऋषभ पंत को मिलेगा टीम में मौका? जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext

भारत-इंग्लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 38वां मैच खेला जाना है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो भारत 6 में से 5 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है, जबकि 7 में से 3 मैच हारकर इंग्लैंड चौथे स्थान पर। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी होगा।

दोनों टीमों के बीच अब तक 99 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 53, जबकि इंग्लैंड ने 41 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं 3 मैच बेनतीजा, जबकि 2 टाई रहे हैं।

अगर भारत इसमें जीत जाता है तो खुद सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर मेजबान इंग्लैंड को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा देगा। टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन इयोन मोर्गन की टीम अहम मैचों लड़खड़ा गई, जिसके चलते अब वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।

भारत के लिए मध्यक्रम बल्लेबाजी अब भी चिंता का विषय है और चौथे नंबर पर विजय शंकर का प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें कमजोर कड़ी बनाता है। हालांकि टीम प्रबंधन ने अब तक ऋषभ पंत को मैदान में उतारने का संकेत नहीं दिया है। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

Open in app